scriptपत्रिका की खबरों का हो रहा असर, अधिकारी कर रहे अस्पताल के दौरे | Officials doing hospital visits | Patrika News

पत्रिका की खबरों का हो रहा असर, अधिकारी कर रहे अस्पताल के दौरे

locationटोंकPublished: May 23, 2022 02:30:08 pm

Submitted by:

pawan sharma

पत्रिका में लगातार प्रकाशित खबरों के बाद जिला कलक्टर ने गम्भीरता दिखाते हुए अस्पताल के दौरे शुरू कर वहां कि कमियों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चिकित्साधिकारियों के साथ चर्चा कर सुधार के प्रयास शुरू किए है।

पत्रिका की खबरों का हो रहा असर, अधिकारी कर रहे अस्पताल के दौरे

पत्रिका की खबरों का हो रहा असर, अधिकारी कर रहे अस्पताल के दौरे

टोंक. गर्मी और मौसमी बीमारियों से ग्रसित बढ़ते रोगियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से जिला सआदत व जनाना अस्पताल की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं सहित मरीजों व परिजनों को हो रही असुविधाओं को लेकर पत्रिका में 13 मई से लगातार समाचारों की श्रृंखला प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
पत्रिका में लगातार प्रकाशित खबरों के बाद जिला कलक्टर ने गम्भीरता दिखाते हुए अस्पताल के दौरे शुरू कर वहां कि कमियों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चिकित्साधिकारियों के साथ चर्चा कर सुधार के प्रयास शुरू किए है।
-कोविड आसोलेशन में शूरू किया मेडिकल वार्ड
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सब रजिस्ट्रार प्रह्लाद सिंह ने जनाना व सआदत अस्पताल का पीएमओ डॉ बीएल मीणा, एमसीएच प्रभारी डॉ विनोद परवेरिया को साथ लेकर मेडिकल एव सर्जिकल वार्ड सहित इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्थाओं को देखा।
उन्होने निरीक्षण के दौरान सआदत अस्पताल स्थित दूसरी मंजिल पर पुराने कोविड आइसोलेशन वार्ड को भी मेडिकल वार्ड की तरह सामान्य रोगियों को भर्ती किए जाने के पीएमओ को निर्देश दिए है। इसी प्रकार वार्डो में शौचालयों की मरम्मत समेत कूलर, पंखों की व्यवस्था के लिए कहा है।
-लगेंगे पखें -कूलर
-मातृ एव शिशु स्वास्थ्य कल्याण केंद्र निरीक्षण के दौरान सब रजिस्ट्रार प्रह्लाद सिंह ने गर्मी को देखते हुए ओपीडी में आने वाले मरीजों व परिजनों को राहत देने के लिए दवा वितरण केंद्र व पर्ची काउंटर के समीप चार नए पंखें या कूलरों लगाने व सभी वार्डो एवं गहन शिशु चिकित्सा इकाई आदि के बाहर जूते, चप्पले व्यवस्थित रखने के लिए रेक बनाए जाने के लिए पीएमओ को कहा है।
-पचास बेड का नया वार्ड शुरू
पीएमओं डॉ बीएल मीणा ने बताया कि कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार जनाना अस्पताल के थर्ड फ्लोवर पर नवनिर्मित एसी वार्ड में पचास बेड का नया शिशु वार्ड सोमवार से शुरू किया गया है। मीणा ने बताया कि इस वार्ड के शुरू होने से एक बेड पर अधिक बच्चों को भर्ती किए जाने की समस्या हल हो सकेगी। उन्होने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एक बेड पर केवल एक ही बच्चा भर्ती रहे।
-लिफ्ट होगी सही
पीएमओं ने बताया जनाना अस्ताल की बंद लिफ्ट को चालू करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए टेण्डर कर दिए है। अगामी दो से तीन दिनों में इसका भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

– बढ़ाई चिकित्सकों की संख्या
जनाना अस्पताल के शिुशु वार्ड में एक ही चिकित्सक द्वारा भर्ती रोगियों को देखने के लगने वाले अधिक समय को देखते हुए रविवार से तीन चिकित्सकों को लगाया है। तीन चिकित्सकों की विजिट होने पर वार्ड में मरीजों सहित परिजनों को राहत मिलेगी साथ ही जांच के लिए भी समय पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

-कॉटेज वार्ड के एसी होगें शुरू
जनाना अस्पताल स्थित कॉटेज वार्ड के एसी के आउटर खोल कर रख दिए जाने पर बंद पड़े एसी भी फिर से चालू करने की तैयारी की गई है। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर रविवार को सब रजिस्ट्रार प्रह्लाद सिंह ने पीएमओ को साथ लेकर ताले में बंद 10 आउटर को बाहर निकलवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो