scriptvideo: Amritam Jalam: मालपुरा बम्ब तालाब में एक दशक बाद जनाना घाट पर नजर आने लगी सीढिय़ां, अमृतं जलम् अभियान में भगीरथों ने किया श्रमदान | On the fourth day, devotees performed Shramdaan in the pond | Patrika News

video: Amritam Jalam: मालपुरा बम्ब तालाब में एक दशक बाद जनाना घाट पर नजर आने लगी सीढिय़ां, अमृतं जलम् अभियान में भगीरथों ने किया श्रमदान

locationटोंकPublished: Jun 16, 2019 10:01:58 am

Submitted by:

pawan sharma

अमृतं जलम् अभियान के चौथे दिन स्वयंसेवकों व भगीरथों नेे बम्ब तालाब में सफाई का कार्य किया गया।
 

on-the-fourth-day-devotees-performed-shramdaan-in-the-pond

video: Amritam Jalam: मालपुरा बम्ब तालाब में एक दशक बाद जनाना घाट पर नजर आने लगी सीढिय़ां, अमृतं जलम् अभियान में भगीरथों ने किया श्रमदान

मालपुरा. सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के चौथे दिन शनिवार को भी स्वयंसेवकों व भगीरथों नेे बम्ब तालाब में सफाई का कार्य किया गया।
सफाई कार्य में बच्चे भी पीछे नहीं रहे। राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में चार दिनों से बम्ब तालाब में चल रहे अमृतं जलम् अभियान से सिद्धि विनायक मन्दिर से खोजियों के कुएं तक, छत्रेश्वर मन्दिर तक के रास्ते तथा तालाब में बने जनाना घाट स्वच्छ व सुन्दर दिखाई देने लगे है।
अभियान को लेकर शनिवार को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन भी बम्ब तालाब पहुंचे तथा अभियान की सराहना की। लोगों ने तहसीलदार को बम्ब तालाब में किए गए अतिक्रमणों को हटवाने की मांग की।

इस पर तहसीलदार ने जल्द ही तालाबी भूमि का सर्वे करवाकर अतिक्रमणों को ध्वस्त करने व अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। अभियान में मालपुरा शहर के कई स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों के लोग स्व प्रेरणा से श्रमदान कर अपना योगदान दे रहे है।
अभियान के चौथे दिन रेखा देवी मेमोरियल संस्थान के डॉ. अंकित जैन, प्राचार्य बाबूलाल सैनी सहित स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने, राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष धनसिंह राजावत, ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल बैरवा, मंत्री भंवरसिंह नरूका, महेन्द्र सिंह, लालचन्द शर्मा ने, अम्बेडकर विचार मंच के प्रदेश संगठन शशी गोयर, ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा, रोहित वाल्मीकि, राजेश, नितीन खत्री, रामप्रसाद वर्मा ने भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट राजकुमार जैन, शशीकान्त पाठक, डॉ. राजकुमार गुप्ता, संयोजक रघुवीर सिंह आखतड़ी, रमेश दाधीच, अम्बिका विजय, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय, रामलाल फौजी ने रोटरी क्लब सिटी के सौभाग्य सिंह सहित कई लोगों ने बम्ब तालाब की सफाई के कार्य में अपना योगदान देते हुए तालाब में श्रमदान किया। श्रमदान व सफाई से महिला घाट, तालाब की पाल, तालाब में पानी के किनारे स्वच्छता के साथ अपनी सुन्दरता बिखरने लगे है। गन्दगी से लुप्त हो रहे घाट भी स्वच्छता के साथ नजर आने लगे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो