scriptone died when jeep fell in pit | गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल | Patrika News

गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल

locationटोंकPublished: Jan 01, 2023 02:33:33 pm

Submitted by:

pawan sharma

बरोनी गांव में रात जीप पलटने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

 

गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल
गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल
निवाई. बरोनी गांव में रात जीप पलटने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे बरोनी में दादिया रोड पर एक जीप का संतुलन बिगड़ गया। इससे वह असंतुलित होकर सडक़ से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.