टोंक

आमने-सामने हुई बाईक भिड़त में एक की मौत, दो घायलों को किया अजमेर रैफर

आमने-सामने हुई बाईक भिड़त में एक की मौत, दो घायलों को किया अजमेर रैफर
 

टोंकSep 29, 2020 / 07:13 pm

pawan sharma

आमने-सामने हुई बाईक भिड़त में एक की मौत, दो घायलों को किया अजमेर रैफर

लाम्बाहरिसिंह. जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर कुहाड़ा बुजुर्ग मोड़ के पास सोमवार देर रात आमने-सामने बाइक टकराने पर एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गइ। हादसे में दो सवार घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहन से केकड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से अजमेर रैफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।
थाना प्रभारी खींवराज ने बताया कि मृतक कुहाड़ा बुजुर्ग निवासी कालूराम बैरवा(32) है, जो बाइक से उनियारा खुर्द से गांव जा रहा था। मोड़ के पास बाइक टक्कर में मौके पर मौत हो गई। वहीं टक्कर में दो जने गम्भीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को केकड़ी अस्पताल पहुंचाया।
जहां से चिकित्सकों ने अजमेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल पहुंचाया। जहां मंगलवार को चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। हादसे को लेकर मृतक के चाचा गोपाल बैरवा ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मालपुरा. डिग्गी थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव के जंगल में पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद डिग्गी थानाधिकारी राजेश कुमार मय दल के मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी से सूचना मिलने के साथ ही पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियो ने पुलिस बल व ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा।
शव की शिनाख्तगी के बाद सामने आया कि मृतक 20 वर्षीय अनिल पुत्र रामनिवास निवासी देशमी है, जो वर्तमान में भिवाड़ी में रहता है। पिछले कुछ दिनों से यहां आया हुआ है और गत दिनों युवक को चाचा के साथ देशमी गांव जाते समय बीच राह में ही शौच करने के लिए रूक गया था, जिसके बाद से ही युवक लापता था। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

Home / Tonk / आमने-सामने हुई बाईक भिड़त में एक की मौत, दो घायलों को किया अजमेर रैफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.