विखण्डित टोडारायसिह का विरोध, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप यथावत रखने की मांग
टोंकPublished: Aug 26, 2023 10:43:20 am
टोडारायसिह तहसील के राजस्व गांवों को विखण्डित कर नवसृजित केकड़ी व टोंक जिले में मिलाने के विरोध में कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल व अभिभाषक संघ ने अलग-अलग मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।


विखण्डित टोडारायसिह का विरोध, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप यथावत रखने की मांग
टोडारायसिह. टोडारायसिह तहसील के राजस्व गांवों को विखण्डित कर नवसृजित केकड़ी व टोंक जिले में मिलाने के विरोध में कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल व अभिभाषक संघ ने अलग-अलग मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की ओर नवसृजित जिलों में गठित केकड़ी जिले में टोडारायसिह नगरपालिका क्षेत्र व तहसील की 20 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।