scriptशिविर का आयोजन: 300 बालिकाओं की हुई नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच | Organizing camp: Check out the free blood group of 300 girls | Patrika News

शिविर का आयोजन: 300 बालिकाओं की हुई नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच

locationटोंकPublished: Jun 19, 2019 03:11:08 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

कन्या गल्र्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया

Smile on the faces of girls

निवाई. आरएनटी गल्र्स कॉलेज में आयोजित शिविर में छात्राओं के ब्लड की जांच करते हुए चिकित्साकर्मी।

निवाई. राजस्थान पत्रिका, शुभ मेडिकल एवं आरएनटी कन्या गल्र्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 बालिकाओं एवं अन्य लोगों का ब्लड ग्रुप की जांच की गई।
इस दौरान ब्लड ग्रुप की जानकारी होने पर बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान छा गई। शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक डॉ. राजीव तिलोटिया, प्राचार्य डॉ गायत्री शक्तावत एवं उप प्राचार्या डॉ. संतोष शर्मा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके किया।
निदेशक राजीव तिलोटिया ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। इससे बालिकाओं एवं लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्राओं को जानकारी दी कि स्वयं को अपने ब्लड ग्रुप की जांच होना बहुत जरूरी है। कभी भी आपातकालीन स्थिति में एक दूसरे को रक्तदान कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ शक्तावत ने कहा कि ब्लड ग्रुप का पता होने से कभी भी अस्पताल में दोबारा जांच करवाने की आवश्यकता नहीं होती है एवं जो जांच की गई है। उसकी रिपोर्ट हमेशा अपने पास सुरक्षित रखें। उप प्राचार्य संतोष शर्मा ने ब्लड ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

दौरान जांच प्रभारी मुकेश पारीक ने करीब 300 बालिकाओं एवं अन्य लोगों के ब्लड की जांच की जांच की गई। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश शर्मा, राजेश चौधरी, डॉ. रामलाल मीणा, तुलसीराम जाट, चेतना विजय, कविता चौधरी, दयाशंकर मीणा, प्रशान्त चौधरी, रामकिशन शर्मा, नसरूदीन खान, हंसराज बैरवा, गोविन्दसिंह चौहान एवं कृष्णा सेन सहित कई लोग मौजूद थे।
टोडारायसिंह. योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग शिविर को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी की अध्यक्षता बैठक हुई।

उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड मुख्यालय व पंचायत स्तर पर योग शिविर आयोजित होगा। जिसमें कस्बे स्थित नेहरू पार्क में दक्ष प्रशिक्षक शिवराज कुर्मी, मदनलाल जाट, वेदप्रकाश कुर्मी के सानिध्य में योग शिविर होगा।
उन्होंने जागरूकता के लिए एक दिन पूर्व जागरूकता रैली निकालने के साथ शिविर स्थल पर व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

निवाई. स्थानीय कृषि उपज मण्डी में आयोजित अन्र्तराष्ट्रिय योग दिवस को लेकर आयुर्वेंद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के तत्वावधान मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दक्ष प्रशिक्षितों द्वारा तीन दिवसीय योगाभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।, जिसमें प्रधानाचार्य, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

मालपुरा.अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में तहसीलदार ओमप्रकाश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो