scriptvideo: कॅरियर-डे पर हुई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान | Organizing many competitions on career-day | Patrika News

video: कॅरियर-डे पर हुई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान

locationटोंकPublished: Jan 13, 2019 11:26:18 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

organizing-many-competitions-on-career-day

video: कॅरियर-डे पर हुई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान

टोंक. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीटी नम्बर 12 में शनिवार को जिला स्तरीय चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य देश में चल रहे विभिन्न असमानताओं को एक करना थी।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर 18 प्रतिभागी अलग-अलग स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे। इसमें गु्रप-ए प्रथम स्थान पर लक्ष्मी गुर्जर राउमावि गैरोली, द्वितीय स्थान पर चीनू प्रजापत राबाउप्रावि सोड़ा-बावड़ी, ग्रुप-बी में प्रथम स्थान पर कल्पना गुर्जर राउमावि गैरोली, द्वितीय स्थान सुमन प्रजापत राउमावि राजपुरा, ग्रुप-सी में प्रथम स्थान पर फिजा परवीन राबाउमावि गुलजार बाग, द्वितीय स्थान पर पूजा वर्मा राउमावि निवाई रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के निर्णायक दल में व्याख्याता जसवंत सिंह नरुका, निपुण सक्सेना, अजय मिश्रा एवं शैलेन्द्र शर्मा रहे। इस अवसर पर कॅरियर डे प्रभारी किशनलाल कुम्हार, फैज अहमद, ताराचन्द विजय ने स्वामी विवेकानन्द के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो