scriptविद्यार्थियों ने की चित्रकारी | painting by students | Patrika News

विद्यार्थियों ने की चित्रकारी

locationटोंकPublished: Oct 27, 2021 06:16:17 pm

Submitted by:

Vijay

केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर

विद्यार्थियों ने की चित्रकारी

विद्यार्थियों ने की चित्रकारी


मालपुरा. केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर के प्राचार्य ईश्वर सिंह के संरक्षण एवं चित्रकला अध्यापिका दीपिका तिवाड़ी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने चित्रकारी कर अपनी प्रतिभा एवं कलात्मक अभिव्यक्ति का परिचय दिया।
कोरोना विश्वव्यापी महामारी के बाद विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों ने रिक्त कालांश एवं खेल कालांश में कोरोना के तनाव को दूर करने के लिए कक्षा प्रथम से दसवीं तक की अन्दर एवं विद्यालय की बाहर की दीवारों को आयल पेंट से सजाते हुए सामान्य ज्ञान विज्ञान, दिमागी कसरत, मानसिक योग्यता, बूझो तो जाने पहेलियां, भूगोल पर्यावरण,संस्कृत सौरमंडल, शरीर के अंग आदि विषयों पर चित्रकारी की।
बालिकाओं को दी कानूनी जानकारी
मालपुरा. उपखंड के डिग्गी थानार्गत बुधवार को एमीनेन्ट गल्र्स कालेज में अजमेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला अत्याचार की रोकथाम एवं सशक्तीकरण कानूनी प्रावधानो से महिलाओं का आमुखीकरण प्रशिक्षण एवं जागरुकता अभियान के तहत चलाए जा रहे आवाज दो के तहत बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो