सरपंच द्वारा पेयजल परियोजना से अवैध कनेक्शन हटाने एवं वापस जलापूर्ति शुरू करवाने के आश्वासन पर ताला खोला गया। बाद में पुलिस भी ग्रामीणों को मौके पर समझाईश के लिए पहुंची। पनवाड़ में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन है, लेकिन पेयजल लाइन में लोगों ने अवैध कनेक्शन लगा लिए।
इससे आक्रोशित महिलाएं एकत्रित होकर राजीव गांधी सेवा केंद्र पहुंची। वहां सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी मौजूद होने पर समस्या निराकरण को लेकर नारेबाजी की ओर गेट के ताला लगा दिया। इस दौरान पार्वती, लक्ष्मी, कमला, नेराजी, नोरती देवी, भूरी, मीरा, सीता, यास्मीन, सुनीता, फुला, मांगी ने चेतावनी दी।
अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई का आश्वासन देने पर खुला ताला
महिलाओं ने नलों से जलापूर्ति एवं अवैध कनेक्शन हटाने के आश्वासन बिना ताला खोलने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से ढाई हजार रुपए लेकर नल कलेक्शन की रसीद काटी गई थी। इसके बावजूद घर-घर नल कनेक्शन योजना क्रियान्वित नहीं हुई।
इस बीच लोगों ने कई जगह पर अवैध कनेक्शन कर लिए। जिससे गांव में कई स्थानों पर पानी सप्लाई बंद हो गई। केंद्र में बंद सरपंच पूरण मल वर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या के लिए अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन देने पर करीब आधे घण्टे बाद ताला खोला। इसके बाद पुलिस भी मौके पर गई और मौजूद लोगों को समझाईश की।