script‘शादी बच्चों का खेल नही परियोजना’ पर कई विषयों पर हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा | Participation taken by children in competition on many subjects | Patrika News

‘शादी बच्चों का खेल नही परियोजना’ पर कई विषयों पर हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

locationटोंकPublished: Nov 16, 2018 06:26:23 pm

Submitted by:

Vijay

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

participation-taken-by-children-in-competition-on-many-subjects

राणोली-कठमाणा क्षेत्र के गांव बगड़ी में शिव शिक्षा समिति राणोली की ओर से विजेता किशोरियों को किया गया पुरस्कृत।

राणोली-कठमाणा. शिव शिक्षा समिति राणोली के तत्वावधान में सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से संचालित ‘शादी बच्चों का खेल नही परियोजना’ के तहत बगड़ी गांव में बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा, यौन प्रजनन, स्वास्थ्य अधिकारों पर किशोरियों के साथ पोस्टर, बैनर, नारा, कविता एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना समन्वयक रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में डारडातुर्की, बगड़ी, प्यावड़ी, ककराज कलां, ककराज खुर्द व डोडवाडी की 51 किशोरियों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में यशोदा प्रजापत, नारा लेखन में मनीषा खटाणा, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में आरती बैरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हीना खान, विशाखा बैरवा, आरती, प्रियंका कीर, टीना बैरवा, मधु साहु ने द्वितीय व सन्जू, विनोदी, आशा चौधरी, पूजा कीर, शीला भील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके सेव द चिल्ड्रन संस्था की जिला अधिकारी जसविन्दर कौर ने सभी किशोरियों को पारितोषिक वितरण किया। इस दौरान किशोरियों से समूह चर्चा का आयोजन कर बच्चों के मुद््दों पर चर्चा भी की गई। इस दौरान परियोजना के सीताराम शर्मा, सुरेन्द्र खारोल, धोली वर्मा, पूजा, प्रमिला धाकड़ उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों ने शिविर में किया श्रमदान
देवली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में चल रहे शिविर के तहत गुरुवार को स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि शिविर के तहत स्वयंसेवकों की साहित्यिक, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। वहीं स्वयंसेवकों ने पेड़-पौधे का सौन्दर्यकरण कर चबुतरों की पुताई की।
इस दौरान बाल मेले के समापन पर अतिथि बीईईओ भागीरथ पारीक, राजीव शर्मा, जुगल किशोर चतुर्वेदी, प्रहलाद मीणा, गणेश नारायण शर्मा थेे। जिन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पारितोषिक दिया। बाल मेले में दो दर्जन विद्यार्थियों ने स्टॉल लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो