scriptजिला प्रभारी ने बैठक में बूथ मजबूति के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने की कही बात | Party workers work at every level | Patrika News

जिला प्रभारी ने बैठक में बूथ मजबूति के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने की कही बात

locationटोंकPublished: Jun 16, 2017 09:53:00 am

Submitted by:

pawan sharma

कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक-दूसरे के बूथ क्षेत्रों में एक पखवाड़े तक रहकर मतदाताओं का मन टटोलें।

tonk

उनियारा. भाजपा के जिला प्रभारी सुरेश टाक ने पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को प्रत्येक स्तर के मतदाताओं तक पहुंचने को कहा है।

उनियारा. भाजपा के जिला प्रभारी सुरेश टाक ने पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को प्रत्येक स्तर के मतदाताओं तक पहुंचने को कहा है। उन्होंने ये बात गुरुवार शाम यहां किसान सुविधा भवन में उनियारा, अलीगढ़ शहर मण्डल तथा ककोड़ देहात मण्डल के बूथ विस्तारकों, बूथ अध्यक्षों की बैठक में कही।
 विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक-दूसरे के बूथ क्षेत्रों में एक पखवाड़े तक रहकर मतदाताओं का मन टटोलें। बैठक को जिला महामंत्री दीपक संगत, रामकल्याण गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल कासलीवाल, नरेश बंसल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, शहर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जैन ने भी सम्बोधित किया।
बूथ विस्तार पर दिया जोर

पीपलू. शिवालय सभागार में भाजपा मण्डल पीपलू तथा गहलोद की बैठक गुरुवार शाम हुई। इसमें विस्तारक योजना, समर्पण निधि, बूथ सशक्तीकरण एवं शक्ति केन्द्र गठन पर चर्चा हुई। जिला प्रभारी सुरेश टाक ने कहा कि भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करना है।
 विधायक हीरालाल रैगर, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, जिला महामंत्री दीपक संगत, सत्यनारायण चंदेल, जिला परिषद सदस्य राधेश्याम मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह, गहलोद अध्यक्ष बाबूलाल माहेश्वरी मौजूद थे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो