script30 अप्रेल पीपल पूर्णिमा को रहेगी अबूझ सावों की धूम, विभिन्न समाजो के होगें सामूहिक विवाह सम्मेलन | Peepal Purnima will remain silent | Patrika News

30 अप्रेल पीपल पूर्णिमा को रहेगी अबूझ सावों की धूम, विभिन्न समाजो के होगें सामूहिक विवाह सम्मेलन

locationटोंकPublished: Apr 26, 2018 02:57:05 pm

Submitted by:

pawan sharma

पीपल पूर्णिमा को होने वाले विवाह समारोह की तैयारी के लिए समाज के पदाधिकारियों की बैठकों का दोर जारी है।
 

 विवाह समारोह की तैयारी

पीपल पूर्णिमा को होने वाले विवाह समारोह की तैयारी के लिए समाज के पदाधिकारियों की बैठकों का दोर जारी है।

टोडारायसिंह. मोली माता मंदिर सेवा समिति की ओर से 30 अप्रेल को माली समाज के विवाह सम्मेलन में 85 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। मोली माता मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष गंगाराम अजमेरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। महामंत्री सीताराम अजमेरा ने बताया कि मंदिर परिसर में विवाह सम्मेलन होगा।
अब तक 85 जोड़ों का पंजीयन किया गया है। कार्यक्रम के तहत 29 अप्रेल सुबह मालियान मंदिर में प्रधान ध्वज, प्रधान कलश, प्रधान कुण्ड, हाथी व घोड़ी सवारी की बोलियां लगाई जाएगी। इसके बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। बाद में भजन संध्या होगी। दूसरे दिन सुबह 9 बजे जोड़ों के वरमाला, तोरण रस्म, आशीर्वाद समारोह के साथ विधिवत पाणिग्रहण संस्कार होगा।

51 जोड़ों का पंजीयन
मालपुरा. अखिल भारतवर्षीय खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर, राजस्थान प्रादेशिक खाण्डल विप्र संगठन जयपुर , जिला खाण्डल विप्र संगठन टोंक, खाण्डल विप्र चौरासी काठेड़ा क्षेत्र मालपुरा की ओर से 30 अप्रेल को रा. उ. मा. विद्यालय में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष प्रहलाद गोवला ने बताया कि सम्मेलन में 51 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।
प्रवक्ता मणिशंकर शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में रेवासा धाम सीकर के पीठाधीश्वर राघवाचार्य, आचार्य महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनवारीलाल चोटिया, राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां, सीकर विधायक रतन जलधारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महावीर गोधला, पूरण चोटिया, युधिष्ठर नवहाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश धर्मेन्द्र चोटिया, उदयपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जे. पी. रिणंवा, सीआईडी महानिरीक्षक हरिप्रसाद रूंथला, आईएएस गजानन्द बढाढरा, दिनेश नवहाल, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गोरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर लाल श्रोत्रिय, महामंत्री मदन नवहाल, नगर सुधार न्यास भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोपाललाल बील, प्रदेशाध्यक्ष प्रभुदयाल पीपलवा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल गोवला, प्रदेश महामंत्री रामप्रसाद मंगलहारा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सन्तोष नवहाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुनिता निढाणियां व महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रभा पीपलवा शिरकत करेंगे। वहीं डिग्गी में जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से 29 अप्रेल को विवाह सम्मेलन होगा।
तैयारियों को लेकर चर्चा की
टोंक. जिला माली (सैनी) समाज जिला कार्य समिति की बैठकमदरलैण्ड स्कूल में जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज का जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दीपावली के बाद देव उठनी ग्यारस पर किए जाने का निर्णय किया गया।
मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में महामंत्री लाभचंद अजमेरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र, महामंत्री राहुल सैनी, रमेश बागड़ी, रमेश कोतवाल, राम अवतार, डॉ. विष्णु अजमेरा, कमलेश डाबला आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो