scriptखराब यातायात व्यवस्था से आमजन सहित वाहन चालकों को हो रही है परेशानी | People are facing problems due to poor traffic system | Patrika News

खराब यातायात व्यवस्था से आमजन सहित वाहन चालकों को हो रही है परेशानी

locationटोंकPublished: Oct 19, 2020 06:41:40 pm

Submitted by:

pawan sharma

खराब यातायात व्यवस्था से आमजन सहित वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
 

खराब यातायात व्यवस्था से आमजन सहित वाहन चालकों को हो रही है परेशानी

खराब यातायात व्यवस्था से आमजन सहित वाहन चालकों को हो रही है परेशानी

निवाई. शहर की खराब यातायात व्यवस्था शहरवासियों और बाहर से आने वाले लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है, लेकिन सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्लान नहीं है, जिससे पैदल चलने में भी बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खराब यातायात व्यवस्था के चलते शहर के विभिन्न मार्गों में आने जाने वाले शहरी व ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में जगह जगह आम रास्तों व बाजारों में पशुओं के झुंड जमे रहते है, जिससे बच्चों व महिलाओं को निकलने में बहुत परेशान होना पड़ता है। सुअरों की समस्या से हर कोई दु:खी है। शहर में आए दिन हाथ में सामान लेकर निकलने वाले लोगों के हाथों से सामान का थैला खींचकर ले जाते है।
इसी प्रकार मोटरसाइकिल पर लगे बेग में रखे सामान को खाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को गिरा देते है, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते और सूअर सामान खा जाते है। शहर के बाजारों में दुपहिया वाहन लेकर जाना भी परेशानी का सबब बना हुआ है, लेकिन इस प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है।
103 वाहनों के काटे चालान

निवाई. कोरोना वायरस के चलते शहर में की गई नाकेबंदी के दौरान रविवार को 38 वाहनों के चालान किए गए और सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के कोविड के तहत 22 जनों के चालान किए है। सदर पुलिस ने भी 10 वाहनों और 10 जनों के कोविड के तहत चालान किए है। इसी प्रकार दत्तवास पुलिस ने 35 वाहनों और 15 जनों के कोविड के तहत चालान काटे है। बरोनी पुलिस ने 20 वाहनों और 5 जनों के कोविड के तहत चालान काटे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो