टोंक

video: मालपुरा जयपुर सडक़ मार्ग पर जाम लगा धरने पर बैठे गुर्जर समाज के लोग

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकFeb 14, 2019 / 02:17 pm

pawan sharma

video: मालपुरा जयपुर सडक़ मार्ग पर जाम लगा धरने पर बैठे गुर्जर समाज के लोग

मालपुरा. मालपुरा जयपुर मुख्य सडक़ मार्ग पर चावण्डिया मोड पर बुधवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने सडक़ पर अवरोध लगाकर रास्ता जाम कर आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंप कर सडक़ से जाम हटाया ।
 

गुर्जर समाज के युवाओं ने समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के तहत मालपुरा जयपुर सडक़ मार्ग पर चावण्डिया मोड के पास सडक़ पर पत्थर व कांटे लगाकर सडक़ मार्ग अवरूद्ध कर दिया और सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए। सडक़ मार्ग अवरूद्ध हो जानेे के चलते दोनो किनारो पर वाहनो की लम्बी कतारे लग गई।
 

सडक़ जाम की सूचना लगते ही डिग्गी थानाधिकारी दातार सिंह ,उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, तहसीलदार मोहकम सिंह, थानाधिकारी मालपुरा नवनीत व्यास मय दल बल के मौके पर पहुंंचे। धरने पर बैठे समाज के युवाओं ने एम्बूलेंस को निकलने दिया। पुलिस प्रशासन ने यातायात को डाइवर्ट कर अन्य मार्गों से निकाला।
 

मौके पर मौजूद समाज के गोपाल गुर्जर, आशाराम गुर्जर, छोगालाल गुर्जर, हनुमान, रामफूल, ओमप्रकाश, रामकिशन ने धरने पर बैठे व सडक़ जाम कर रहे समाज के युुवाओं को समझाते हुए कहा कि केवल सांकेतिक आन्दोलन के निर्देश मिले थे।
 

अब आम जन की परेशानियों को देखते हुए सडक़ जाम आन्दोलन स्थगित करने में ही समाज का लाभ रहेगा। अधिकारियों व समाज के लोगों के समझाने पर युवाओं ने सहमति दी। वहीं मौके पर मौजुद उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन की प्रति सौंपी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.