scriptबजट चर्चा: लोगों को है आस, किसान के साथ व्यापारिक हितों की रक्षा वाला हो बजट | People of every section should be taken care of in the budget | Patrika News

बजट चर्चा: लोगों को है आस, किसान के साथ व्यापारिक हितों की रक्षा वाला हो बजट

locationटोंकPublished: Jan 19, 2020 06:03:02 pm

Submitted by:

pawan sharma

सरकार शीघ्र ही अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। इसे लेकर आमजन, किसान व व्यापारियों में काफी उत्सुकता है।

बजट चर्चा: लोगों को है आस, किसान के साथ व्यापारिक हितों की रक्षा वाला हो बजट

बजट चर्चा: लोगों को है आस, किसान के साथ व्यापारिक हितों की रक्षा वाला हो बजट

 देवली. सरकार शीघ्र ही अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। इसे लेकर आमजन, किसान व व्यापारियों में काफी उत्सुकता है। शहर के लोगों की आस है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ हर तबसे के लोगों के लिए बजट में कुछ न कुछ खास हो, ताकि हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।

टैक्स का जनता पर न पड़े भार
बजट में जनता को राहत देने के प्रयास करने चाहिए। वहीं अनावश्यक टैक्स से राहत मिले। बजट में टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाकर इंस्पेक्ट रराज खत्म करना चाहिए। साथ ही अकारण दिए जाने वाले करोड़ो, अरबों रुपए के मुआवजा राशि को खत्म कर प्रदेश पर पडऩे वाले आर्थिक भार को कम करें।
महावीर नामा, वित्तीय जानकार


व्यापारिक हितों की रक्षा हो
व्यापारिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर माल के क्रय व विक्रय में टैक्स कमी हो। वहीं सडक़ से वंचित गांवों, ढाणियों में सडक़ बनाकर ग्रामीणों को लाभान्वित करें। इसके अलावा आम बजट में उपखण्ड स्तर के अस्पतालों में सुविधा बढ़ानी चाहिए, ताकि आमजन को फायदा मिले।
नीरज जैन, व्यापारी, देवली।
रोजगार युक्त हो शिक्षा
बजट में सरकार को शिक्षा को रोजगार युक्त बनाने की घोषणा की जानी चाहिए। विद्यार्थियों के लिए ऐसी शिक्षा की व्यवस्था लागू हो, जिससे कि विद्यार्थी रोजगार स्वालम्बन हो सके न कि बेरोजगार। वहीं पेंशनर को मिलने वाली पेंशन की विसंगति दूर की घोषणा की बजट में होनी चाहिए।
रघुवीर सिंह शक्तावत, पेंशनर, देवली।

किसान हितैषी हो बजट
बजट अन्नदाता व किसान हितैषी होना चाहिए। किसानों को उपज की तुलाई का सही मूल्य मिले। वहीं किसानों को ऋण माफ किए जाने की घोषणा बजट में शामिल हो तो बेहतर होगा।
मुकेश मीणा, किसान।

सडक़ों का निर्माण हो
बजट में ऐसा प्रयास होना चाहिए कि गांवों के लोगों को शहर तक आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। राजमार्ग से सटे गांवों के लिए लिंक रोड बनाए जाए। साथ ही सरकार को पीडि़तों को त्वरित न्याय मिले ऐसा प्रयास करना होगा।
सत्यनारायण धाकड़, अभिभाषक, देवली।
अभ्यारण्य बनाने की घोषणा हो

क्षेत्र के प्रसिद्ध बांध स्थल बीसलपुर में वर्षो पूर्व अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उक्त घोषणा का क्रियान्वन नहीं हुआ। जबकि बीसलपुर वन क्षेत्र अभ्यारण्य बनने के भौगोलिक दृष्टिकोण से पूर्णतया उपयुक्त है। वहीं कलाकारों व कवियों के लिए सरकार को लाभदायक घोषणाएं करनी चाहिए।
सुनील कुमावत, देवली

युवाओं का बजट में रखे ध्यान
बजट में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण व पाठ्यक्रम रोजगार परख बनाने की घोषणा हो। साथ ही स्वास्थ्य सेवा में विस्तार के साथ युवाओं को ध्यान में रखकर नई नीति का निर्माण बजट में सम्मिलत करें। बजट में नीति बनाकर खाद्य व मकान की उपलब्धता के प्रयास करने चाहिए।
अंकित जैन डाबर, युवा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो