scriptvideo: पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में दौड़े लोग, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ | People ran into the Run for Unity on Patel's birth anniversary | Patrika News

video: पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में दौड़े लोग, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ

locationटोंकPublished: Nov 01, 2018 09:39:15 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

people-ran-into-the-run-for-unity-on-patel-s-birth-anniversary

बस स्टैण्ड पर पटेल की प्रतिमा के सामने दीपक जला कर व रैली को हरी झण्डी दिखा कर की।

पीपलू. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार कैलाश चन्द नायक ने बस स्टैण्ड पर पटेल की प्रतिमा के सामने दीपक जला कर व रैली को हरी झण्डी दिखा कर की।
रैली कस्बे के मुख्य रास्ते गुजरती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार मीणा, बालकिशन शर्मा, विष्णु शर्मा, ललिता बाडीवाल आदि मौजुद थे। इस दौरान ब्लॅाक अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल चौधरी, पूर्व सरपंच अब्दुल करीम, हीरालाल साहू, उम्मेद सिंह, घासी लाल चौधरी आदि मौजूद थे।

एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ
राणोली-कठमाणा. क्षेत्र के राणोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि पर रन फोर यूनिटी के तहत दौड़ लगाई। इस दौरान शिक्षक प्रहलाद शर्मा, रवि विजयवर्गीय, गोवर्धन सोनी, शिक्षक करुणा लाल, मोहनलाल, धर्मचंद, रामरतन वर्मा, रजनी मीणा, पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद थे।

क्षेत्र के राणोली में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ महासचिव मोसिन खान, उपाध्यक्ष हंसराज यादव, रामबक्ष मीणा आदि ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो