टोंक शहर में बदबू से लोग परेशान, गंदगी से अटे तालाब
टोंकPublished: Oct 08, 2023 03:21:42 pm
शहर के तालाबों के हालात अभी खराब है। इनमें इतनी गंदगी है कि बदबू से आस-पास के लोगों का जीना दूभर है। वहीं यह अतिक्रमण की चपेट में भी आ चुके हैं। तालाब के अधिकांश हिस्सों पर मकान बन चुके हैं। इनसे निकलने वाली गंदगी भी तालाब में ही आ रही है।


टोंक शहर में बदबू से लोग परेशान, गंदगी से अटे तालाब
टोंक . केन्द्र सरकार की अमृत-2 योजना के तहत शहर की आबोहवा बदलने के लिए नगर परिषद ने डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी। लेकिन स्वीकृति का इंतजार है। वहीं गत दिनों दिशा की बैठक में उठे मुद्दे के बाद नगर परिषद ने हस्तचलित नाव से तेलियान तालाब की सफाई शुरू की है। तालाब में इतनी अधिक गंदगी है कि सफाई में लम्बा समय लगेगा। वहीं नगर परिषद अपने कार्मिकों से ही सफाई करा रही है।