scriptमांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन रहेगा जारी, 10 वे दिन भी अवकाश पर रहे मंत्रालयिककर्मी | Performed in the rally outcome collectorate | Patrika News
टोंक

मांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन रहेगा जारी, 10 वे दिन भी अवकाश पर रहे मंत्रालयिककर्मी

मंत्रालयिककर्मिया ने डाक बंगले से रैली निकाल कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

टोंकAug 19, 2017 / 02:38 pm

pawan sharma

कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन

टोंक. मांगों के निराकरण की मांग को लेकर मंत्रालयिककर्मियोंं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।

 टोंक.
मांगों के निराकरण की मांग को लेकर मंत्रालयिककर्मियोंं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। संघ के महामंत्री राजेन्द्र च्यवनगौड़ ने बताया कि कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय आह्वान पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्रालयिककर्मी अवकाश पर रहे। इस दौरान डाक बंगले में एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर मांगों के निराकरण की मांग की।
इस मौके पर पारस मल जैन, उम्मेद सैनी, बद्री लाल, दीनदयाल कसेरा, श्रीप्रकाश पाठक, प्रतापमल बैरवा, पवन सोनी , कैलाश शर्मा, रामस्वरुप चौहान, पूरण मल, घनश्याम सैनी, सलीम अहमद, जुम्मा खां, प्रहलाद ङ्क्षसह, रामभरत चौधरी,विजय कुमार जैन, भगवान स्वरुप जोशी आदि मौजूद थे। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि २१ अगस्त को डाक बंगले में बैठक होगी।

अवकाश पर रहे
मालपुरा . मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर तीन सूत्री मांगों के समर्थन में 8 अगस्त से सामूहिक अवकाश आन्दोलन कर रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मालपुरा शाखा अध्यक्ष हरिसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। मंत्री जयनारायण जाट ने बताया कि महासंघ के प्राप्त सूचना के अनुसार सामूहिक अवकाश आन्दोलन को अनिश्चतकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। सामूहिक अवकाश पर रहने से सराकारी कार्यालयों की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

निकाली रैली
टोडारायसिंह . मंत्रालयिक कार्मिकों ने मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकाली। संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मियों ने रैली निकाली। उन्होंने बताया कि मांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा।

निवाई. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर संघ के अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
प्रांतीय संगठन मंत्री राजेन्द्र पारीक ने बताया कि संघ की तीन सूत्रीय मांगों पर सरकार जब तक सुनवाई नहीं करेगी। जब तक संघ के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे।
इस दौरान राजेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र वैष्णव, पारस जैन, बुद्धि प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र, सुनील जैन, रमाकान्त शर्मा, रमेश सैनी, परमेश्वर चौधरी, संतोष शर्मा, प्रेमचन्द कुमावत, गुलाब मीणा, लोकेश वर्मा, आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Home / Tonk / मांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन रहेगा जारी, 10 वे दिन भी अवकाश पर रहे मंत्रालयिककर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो