scriptशिक्षक को अन्यत्र भेजने की अनुशंषा पर स्कूल आने पर राजी हुए विद्यार्थी, शिक्षक के व्यवहार से नाराज थे ग्रामीण व विद्यार्थी | Persuaded the student to teacher to school Anushansha send elsewhere | Patrika News

शिक्षक को अन्यत्र भेजने की अनुशंषा पर स्कूल आने पर राजी हुए विद्यार्थी, शिक्षक के व्यवहार से नाराज थे ग्रामीण व विद्यार्थी

locationटोंकPublished: Oct 13, 2019 03:09:10 pm

Submitted by:

pawan sharma

विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुए निर्णय के बाद ग्रामीण विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए राजी हुए।
 

शिक्षक को अन्यत्र भेजने की अनुशंषा पर स्कूल आने पर राजी हुए विद्यार्थी, शिक्षक के व्यवहार से नाराज थे ग्रामीण व विद्यार्थी

शिक्षक को अन्यत्र भेजने की अनुशंषा पर स्कूल आने पर राजी हुए विद्यार्थी, शिक्षक के व्यवहार से नाराज थे ग्रामीण व विद्यार्थी

देवली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोल्याड़ा में विज्ञान विषय के शिक्षक को लेकर चल रहा विवाद अंतिम निर्णय पर पहुंचा। जहां ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद शिक्षक को अन्यत्र भेजने की अनुशंषा उच्चाधिकारियों को भेजे किए जाने के निर्णय के बाद मामला शांत हुआ।
readmore:बेटी के साथ रोज हो रही थी छेड़छाड़, मां ने पीछा कर एक को पकड़ा, दो भागे, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग , थाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

वहीं ग्रामीणों ने शनिवार से सभी विद्यार्थियों को स्कूल भेजने को राजी हुए। सीबीइओ मोतीलाल ठागरिया ने बताया कि शनिवार को टोंक से आएं एडीओ सीताराम साहू सहित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने हाल में विज्ञान विषय के लिए लगाए शिक्षक लक्ष्मण सिंह की नियुक्ति का विरोध किया।
ग्रामीण व विद्यार्थी शिक्षक के आचरण को लेकर गत दिनों से विरोध कर रहे थे। इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी। इसमें शिक्षक लक्ष्मण सिंह को अन्यत्र भेजने की मांग रखी। इस पर अधिकारियों ने चर्चा कर शिक्षक के अन्य जगह लगाने जाने की अनुशंषा करने की बात कही।
read more:अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबाल खिलाड़ी अंजलि बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्य

तब जाकर ग्रामीण व विद्यार्थी सहमत हुए तथा शनिवार से विद्यार्थी स्कूल आने को राजी हुए। उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्कूल के प्रधानाचार्य व एक शिक्षक का अन्यत्र स्थानान्तरण हो गया था। जिसका शुरु में विद्यार्थियों ने विरोध किया। लेकिन बाद में नए शिक्षक लक्ष्मण सिंह की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की। तब से करीब दस दिनों से विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीण प्रधान गुर्जर, विनोद माहुर, बाबूलाल मीणा, रंगलाल गुर्जर, कैलाश चंद, बाबूलाल जैन सहित वार्ता में शामिल हुए।

अम्बेडकर विचार मंच ने आरोप- डॉ. अम्बेडकर विचार मंच देवली ने पोल्याड़ा स्कूल के शिक्षक लक्ष्मण सिंह को राजनैतिक षडय़ंत्र में फंसाने का आरोप लगाते हुए एसडीओ देवली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षक लक्ष्मण सिंह को पोल्याड़ा हायर सैकण्डरी में लगाया गया है।
read more:सांसद व जिला प्रमुख ने किया उद्घाटन, सरकार ने कर दिया निरस्त

लेकिन वहां के कुछ लोग षडय़ंत्र कर शिक्षकों को बदनाम करने व अन्य स्थानान्तिरत करने की कोशिश करे रहे है। ग्रामीण विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजकर शिक्षक को अन्य भिजवाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर झूठी शिकायत देने वाले साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने में मंच अध्यक्ष यादराम मीणा, रामराज बैरवा, बलवीर, लक्ष्मीनारायण, मनराज, भगवत, राजेन्द्र, देवेन्द्र सहित कार्यकर्ता शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो