टोंक

video: #HariyaloRajasthan@ पत्रिका हरियाळो राजस्थान-पौधे बदल देंगे जीवन शैली, प्रकृति एवं पेड़-पौधों की सुरक्षा की दिलाई शपथ

पत्रिका ने समय-समय पर समाजिक सरोकार के अभियान चलाकर प्रदेशवासियों को प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा करने को जागरूक किया है।
 

टोंकJul 22, 2018 / 10:52 am

pawan sharma

बंथली क्षेत्र के सरोली मोड़ स्थित निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा।

बंथली. प्रकृति एवं पेड़-पौधे हमें दृश्य-अदृश्य रूप में हमेशा से कुछ न कुछ देते रहे है, लेकिन हम
उनके दिए लाभांशों को भूलाकर अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति एवं पेड़-पौधों को समाप्त करने में जुट गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा ने शिव शिक्षा समिति सरोली में आयोजित राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को पौधोराण कर संगोष्ठी में यह बात कही।
 

निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने कहा कि पत्रिका ने समय-समय पर समाजिक सरोकार के अभियान चलाकर प्रदेशवासियों को प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा करने को जागरूक किया है। इसमें सभी के सहयोग व भागीदारी आवश्यक है।
 

समारोह को दंत चिकित्सक डॉ. पृथ्वीराज चौधरी, प्रचार्या डॉ. शकुन्तला जैन, डॉ. अल्का सक्सेना, दूनी थाना प्रभारी घीसालाल राव, घाड़ थाना एएसआई हरिभजन नायक, सरोली चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, राजवीर चौधरी, कमल चौधरी ने सम्बोधित कर अभियान सफल बनाने की अपील की।
 

प्रबंधक निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शिव पब्लिक उ. मा. विद्यालय, शिव महाविद्यालय, रा.उ.मा. विद्यालय व रा.बा.उ.मा. विद्यालय दूनी एवं रा. उ. प्रा. विद्यालय गांधीग्राम में करीब 101 अशोक, नीम, बरगद व अन्य छायादार पौधें रोपित किए गए।
 

इस मौके पर नोरतमल नामा, प्रधानाचार्य भंवरलाल राव, उपप्रधानाचार्य अनिल शर्मा, महावीर चतुर्वेदी, ऋषिपाल गुर्जर, रमेश सोनी, राजेश वर्मा, पुलिसकर्मी राजेन्द्र सहित कई ग्रामीण व सैकड़ों विद्यार्थी थे।

 

किया पौधारोपण
राणोली-कठमाणा. पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सिसोला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को पौधारोपण किया गया। शिक्षक दयाशंकर शर्मा, सहाबुद््दीन, शशिकला जैन, बद्रीलाल जाट, सीमा शर्मा ने विद्यालय में विभिन्न किस्मों के 21 पौधों का गढ््डा खोदते हुए रोपण किया। साथ ही विद्यार्थियों को इनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी।
 


बीसलपुर में एक सेमी आया पानी
राजमहल. बीसलपुर बांध क्षेत्र में गत दो दिनों से बारिश होने के चलते बांध में पानी की आवक शुरू होने लगी है। बांध में बीते 24 घंटों के दौरान एक सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। बांध का गेज गुरुवार सुबह 309.11 आरएल मीटर था, जो शुक्रवार सुबह 309.12 आरएल मीटर हो गया।
 

बांध के जलभराव क्षेत्र भीलवाड़ा जिले के बिगोद क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण त्रिवेणी का गेज भी 1.20 मीटर पर चल रहा है, जो शुक्रवार सुबह तक 1.45 मीटर पर पहुंच गया। जलभराव में सहायक खारी व डाई नदियों का गेज अभी तक शून्य है।
 

बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई है वही सीजन की अब तक कुल 128 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

 
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.