scriptजिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखया दमखम | Players are showing strength in athletics competition | Patrika News

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखया दमखम

locationटोंकPublished: Sep 23, 2019 04:18:33 pm

Submitted by:

Vijay

राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई।
 

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखया दमखम

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखया दमखम

निवाई. राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई। इसकी शुरुआत प्राचार्य डॉ. अरुण रघुवंशी ने की। उन्होंने कहा कि खेलों से ही विद्यार्थियों का पूरा विकास होता है। सचिव डॉ. जगदीश सैनी ने खिलाडिय़ों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के नियमों की जानकारी दी।
प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय टोंक, राजकीय महाविद्यालय उनियारा, राजकीय महाविद्यालय मालपुरा एवं राजकीय महाविद्यालय टोडारायसिंह की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन सचिव ने बताया कि100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आशीष प्रजापत मालपुरा, द्वितीय रामसिंह चौधरी मालपुरा एवं तृतीय स्थान पर राजेश मीणा निवाई, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रामअवतार गुर्जर टोंक, द्वितीय रामसिंह चौधरी मालपुरा एवं तृतीय स्थान पर आशीष प्रजापत मालपुरा रहे।
इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रामअवतार गुर्जर टोंक, द्वितीय भागचंद मीणा मालपुरा एवं तृतीय स्थान पर गणेश बैरवा निवाई, 8 00 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम खुशीराम चौधरी टोंक, द्वितीय दीपक जांगिड़ मालपुरा एवं तृतीय रामसिंह चौधरी मालपुरा,1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम खुशीराम चौधरी टोंंक, द्वितीय भागचंद मीणा मालपुरा, तृतीय स्थान पर रतिराम चौधरी निवाई, गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम विशालसिंह उनियारा, द्वितीय रजत उनियारा एवं तृतीय कमलकुमार बागड़ी टोंक रहे।
तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में प्रथम अजय पाराशर, निवाई, द्वितीय राजेश चौधरी टोंक, तृतीय स्थान पर विशाल सिंह उनियारा, भाला फेंक में प्रथम महेंद्र प्रजापत टोंक, द्वितीय सुरेश गुर्जर निवाई, तृतीय स्थान अजय पाराशर निवाई, लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम महेंद्र प्रजापत टोंक, द्वितीय रमेश चौधरी मालपुरा, तृतीय स्थान पर उमाशंकर टोडा, ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम सेवाराम सैनी टोडा, द्वितीय आशीष प्रजापति मालपुरा, तृतीय स्थान पर गणेश बैरवा निवाई, त्रिकूद प्रतियोगिता में प्रथम महेंद्र प्रजापत, द्वितीय सुरेश गुर्जर निवाई एवं तृतीय स्थान पर मनोज प्रजापत निवाई, 4 गुणा 100 मीटर रिले प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय महाविद्यालय टोंक व द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय मालपुरा रही।
महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम मीना शर्मा निवाई, द्वितीय दिव्या चौधरी उनियार, एवं तृतीय स्थान पर किरण सैन मालपुरा, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम निशा गुर्जर मालपुरा, द्वितीय दिव्या चौधरी उनियारा, तृतीय स्थान पर सरिता निवाई, 400 मीटर दौड़ में प्रथम निशा गुर्जर मालपुरा, द्वितीय मीना शर्मा निवाई, तृतीय स्थान पर प्रियंका सैनी मालपुरा, गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता जाट निवाई, द्वितीय मीना शर्मा निवाई, तृतीय स्थान पर चौधरी उनियारा, तश्तरी में प्रथम मीना शर्मा निवाई, द्वितीय सुनीताजाट, उनियारा, तृतीय स्थान पर दिव्या चौधरी उनियारा, लंबी कूद में मीना शर्मा निवाई, द्वितीय निशा गुर्जर मालपुरा, तृतीय स्थान पर सरिता सैनी निवाई रही। उन्हें अतिथियों की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो