scriptखेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम | Players showed strength in sports competition | Patrika News

खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

locationटोंकPublished: Aug 10, 2019 07:14:41 pm

Submitted by:

pawan sharma

Legal awareness sports competition विधिक सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम के खेल मैदान में किया गया।

players-showed-strength-in-sports-competition

खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

टोंक. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम के खेल मैदान में किया गया। इसकी शुरुआत अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव पंकज बंसल ने की।
read more: video: छान बनास नदी में बने एनिकट पर चली चादर, ग्रामीणों में दौडी खुशी की लहर


सचिव पंकज बंसल ने प्रतियोगिताओं की गतिविधियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अगस्त से नवम्बर में विधिक जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में ब्लॉक से राज्य स्तर पर कक्षा 8 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालय में प्रतियोगिता हो रही है।
read motr: video: टयूबवैल के रास्ते बरसात का पानी भरने से जलापूर्ति ठप, पेयजल समस्या समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

स्कूल में कबड्डी, बालीवॉल, खो-खो, लम्बीकूद, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में कोठी नातमाम के राजू, छात्रा में राजकीय विद्यालय लोहरवाड़ा की सोनिया प्रथम, 200 मीटर में कोठी नातमाम के राजू, छात्रा में नेशु मीणा राजकीय विद्यालय लोहरवाड़ा, 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में राजकीय विद्यालय लोहरवाड़ा के मनीष सैनी, छात्रा वर्ग में राजी गुर्जर, लम्बीकूद में राजकीय विद्यालय लोहरवाड़ा की सोनिया मीणा, ऊंची कूद छात्र वर्ग में कोठी नातमाम के विकास खण्डेलवाल व छात्रा वर्ग में दरबार स्कूल की यास्मीन प्रथम रही।
read more: video: राजस्थान में यहां कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर करना पड़ रहा है काम, कारण जानकर आप भी हो जाएगे हैरान!

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा, कोठी नातमाम विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा, रामकिशन रामकिशोर शास्त्री, शारीरिक शिक्षक आरिफ अली, हजारीलाल जाट, देवनारायण गुर्जर, भंवरलाल जाट, चन्द्रप्रकाश, सुशील कदवा, रजनलाल चौधरी, सीताराम चौधरी, रामवतार यादव, आरिफ महमूद, सरफराज आदि मौजूद थे।
read more: video: तीन कमरों में संचालित महाविद्यालय, अव्यवस्थाओं से नाराज विद्यार्थियों ने जाम किया प्रदर्शन

खेल से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास
देवली. तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत सीबीइओ मनोहरलाल शर्मा, प्रधानाचार्य शशिभूषण मून्दड़ा व विधिक सेवा समिति सचिव हरीश कुमार जैन ने दीप जलाकर की।

प्रधानाचार्य शशिभूषण मून्दड़ा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन न्यायिक मजिस्टे्रट अमरसिंह खारडिय़ा के निर्देश पर किया गया। प्रतियोगिता में ११ टीमों के ११० खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस दौरान कबड्डी हायर सैकण्डरी बीजवाड़ ने व खो-खो में देवली गांव हायर सैकण्डरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार टेबल टेनिस व बास्केट बॉल में (छात्रा वर्ग) मेें हायर सैकण्डरी देवली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान ऐथेलेटिक्स, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, शतरंज में भी खिलाडिय़ों ने जोर आजमाइश की। आयोजन के दौरान भंवरलाल सुवालका, दिनेश सिंह नरुका, शारीरिक शिक्षक दशरथ शर्मा, धनराज सुवालका आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो