scriptPlayers will get a chance to learn | खिलाडिय़ों को मिलेगा सीखने का मौका, सात कोच को मिली नियुक्ति | Patrika News

खिलाडिय़ों को मिलेगा सीखने का मौका, सात कोच को मिली नियुक्ति

locationटोंकPublished: May 18, 2023 09:53:20 am

Submitted by:

pawan sharma

खेल स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाडिय़ों को अब अभ्यास सही प्रकार से खेल की बारीकियां सीखने को मिलेगी। इसके लिए 7 कोच की नियुक्तियां की गई है।

 

खिलाडिय़ों को मिलेगा सीखने का मौका, सात कोच को मिली नियुक्ति
खिलाडिय़ों को मिलेगा सीखने का मौका, सात कोच को मिली नियुक्ति
टोंक. खेल स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाडिय़ों को अब अभ्यास सही प्रकार से खेल की बारीकियां सीखने को मिलेगी। इसके लिए 7 कोच की नियुक्तियां की गई है। राजस्थान पोल ङ्क्षरग एसोसिएशन के महासचिव शैतानङ्क्षसह सांडीवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से जिले में खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें टोंक जिले में सात कोच को नियुक्ती दी गई है। जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने बताया कि सभी को कार्यग्रहण कराया गया। जरूरत के मुताबिक इन्हें ब्लॉक में लगाया जाएगा। तब तक सभी कोच सुबह-शाम जिला खेल स्टेडियम में उपस्थिति देंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.