scriptपॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको कहे ना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नही करने की ली शपथ | Pledge not to use single use plastic | Patrika News

पॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको कहे ना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नही करने की ली शपथ

locationटोंकPublished: Oct 24, 2019 02:07:42 pm

Submitted by:

pawan sharma

विधिक साक्षरता शिविर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध किया।
 

पॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको कहे ना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नही करने की ली शपथ

पॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको कहे ना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नही करने की ली शपथ

टोंक. अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज बंसल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भास्कर पब्लिक विद्यालय में किया गया। उन्होंने इस विद्यालय में खोले गए विधिक साक्षरता क्लब का निरीक्षण किया। इसके बाद सचिव ने कहा कि वर्तमान में मनुष्य प्लाटिक आइटम्स उपयोग करने का आदि हो गया है। जिसका वातावरण को प्रदूषित करने में अहम हिस्सा है।
आमजन को प्लास्टिक के स्थान पर कॉटन, बैग्स, कैनवास बैग्स, जूट बैग्स, बैंबू प्रॉडक्ट, डैनिम बैग्स, पेपर बैग्स, एवं बायोडिग्रेडबल प्लास्टिक बैग्स आदि का उपयोग करना चाहिए। सचिव ने अपने-अपने घरों व मोहल्लों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध किया।
उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई पॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको ना कहे एवं हमेशा समान खरीदने जाते समय कपड़े अथवा जूट का थैला साथ लेकर चलें। सचिव ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक गोविन्द नारायण शर्मा, प्रिंसीपल ओमप्रकाश बैरवा, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, रामप्रकाश कुमावत, सतीश धवन, रमेश बैरवा, सांवरमल प्रजापत, विजय कुमार, मोहम्म्द शाहिद आदि उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को नि:शुल्क नजर के चश्में बांटे
निवाई.महावीर इन्टरनेशनल के तत्वावधान में दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु विद्यालय में खण्डेलवाल चश्मा घर के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क नजर के चश्में दिए गए। जैन समाज के प्रवक्ता राकेश संघी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों की दृष्टि की जांच की गई।
जांच के बाद पात्र 19 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क नजर के चश्में दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराना, प्रमुख समाज सेवी अशोक बिलाला, अशोक सौगानी, मनोज पाटनी, कमलेश खण्डेलवाल व निकिता सौगानी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके बाद अतिथियों ने बच्चों के चश्मा लगाकर अक्षर पढ़वाएं। नि:शुल्क चश्में पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए। इस दौरान चन्दप्रभु विद्यालय के प्रिंसिपल महेश पारीक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक मुकेश पारीक, पदमचंद जैन सहित कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो