यूनानी कॉलेज के पास बनेगा टोंक का मेडिकल कॉलेज, पीएम मोदी सीकर से करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
टोंकPublished: Jul 26, 2023 07:53:01 pm
टोंक के चराई में यूनानी मेडिकल कॉलेज के पास बनने वाले मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।


यूनानी कॉलेज के पास बनेगा टोंक का मेडिकल कॉलेज, पीएम मोदी सीकर से करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
टोंक. टोंक जिले में बन रहे न्यू मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में गुरुवार प्रात: 11 बजे होगा। टोंक में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 139 करोड़ रुपए की राशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है। फाइनेंशियल बीड को मंंजूरी नहीं मिल पाने के कारण अभी तक इसके शिलान्यास का काम भी रुका हुआ था। राजस्थान स्टेट सडक़ विकास एवं निर्माण कॉर्पोरेशन (आरएसआरडीसी) को मेडिकल कॉलेज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।