टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब
टोंकPublished: Nov 08, 2022 08:34:37 pm
सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं।


टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब
टोंक. सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं। सआदत अस्पताल के पर्ची कांउटर से सोमवार को भी एक युवती के बेग से किसी ने 6000 रुपए पार कर लिए। हमीरपुर निवासी युवती बबली अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल में आई थी।
वह पर्ची लेने के लिए काउंटर के बाहर कतार में लगी हुई थी। इस दौरान किसी ने उसके बेग में रखे 6 हजार रुपए पार कर लिए। जब वह अस्पताल से बाहर आई बेग में देखा तो रुपए नहीं मिले।