scriptPockets getting cut on the slip counter of Tonk Sadat Hospital | टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब | Patrika News

टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब

locationटोंकPublished: Nov 08, 2022 08:34:37 pm

Submitted by:

pawan sharma

सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं।

 

टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब
टोंक सआदत अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की कट रही जेब
टोंक. सआदत और जनाना अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर लोगों की जेब से राशि पार कर रहे हैं। सआदत अस्पताल के पर्ची कांउटर से सोमवार को भी एक युवती के बेग से किसी ने 6000 रुपए पार कर लिए। हमीरपुर निवासी युवती बबली अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल में आई थी।
वह पर्ची लेने के लिए काउंटर के बाहर कतार में लगी हुई थी। इस दौरान किसी ने उसके बेग में रखे 6 हजार रुपए पार कर लिए। जब वह अस्पताल से बाहर आई बेग में देखा तो रुपए नहीं मिले।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.