scriptजयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल में हो रहा था ये गंदा काम, पुलिस ने छापा मार 15 जनों को किया गिरफ्तार | Police arrested 15 people for gambling while raiding hotels | Patrika News

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल में हो रहा था ये गंदा काम, पुलिस ने छापा मार 15 जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Oct 21, 2019 03:35:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

मेहंदवास थाना पुलिस ने हाइवे स्थित एक होटल पर छापा मारकर 15 जनों को गिरफ्तार कर जुआ की एक लाख 97 हजार 750 रुपए व ताश पत्त्ी समेत अन्य सामग्री बरामद की है।

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल में हो रहा था ये गंदा काम, पुलिस ने छापा मार 15 जनों को किया गिरफ्तार

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल में हो रहा था ये गंदा काम, पुलिस ने छापा मार 15 जनों को किया गिरफ्तार

टोंक. मेहंदवास थाना पुलिस ने हाइवे स्थित एक होटल पर छापा मारकर जुआ खेल रहे 15 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 97 हजार 750 रुपए तथा ताशपत्ती समेत अन्य सामग्री बरामद की है।
read more:दो शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार , पुलिस अभिरक्षा से फरार होने सहित एक दर्जन से अधिक वारदातों में हैं लिप्त

मेहंदवास पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवलदा थाना मंडावरी जिला दौसा निवासी रिंकू मीणा, मेहंदवास निवासी रमेश योगी, दाखिया निवासी रामलाल गुर्जर, कुट्टीन थाना खेड़ली जिला अलवर निवासी व होटल कार्मिक खेमराज मीणा, बगड़ी थाना मंडावरी दौसा निवासी प्रकाश मीणा, जगतपुरा जयपुर निवासी मनोज जाट, बाड़ा जेरे किला निवासी बन्ने मियां, मेहंदवास निवासी हरिराम मीणा, देवलदा थाना मंडावरी दौसा निवासी सुरेशचंद मीणा, मेहंदवास निवासी सत्यनारायण जाट, राजमहल निवासी मुकेश नाथ, दूनी निवासी कजोड़ कीर, दादनपुर टोडाभीम जिला करौली निवासी राकेश मीणा, घाड़ निवासी महावीर गुर्जर, राजमहल निवासी विजय उर्फ सुरेश बंजारा को गिरफ्तार किया है।
read more:एसआईटी ने बजरी के अवैध कारोबार पर की कार्रवाई, 6 डंपर, एक ट्रेलर, एक रैकी कार जब्त कर 10 जनों को किया गिरफ्तार

टीम में थाना प्रभारी सत्यनारायण जाट, हैड कांस्टेबल रेवडमल, रामप्रसाद, राजेश, अशोक, राजेन्द्र आदि शामिल थे। पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे किनारे होटल में जुआ खेला जाता है। पहले तो टीम ने निगरानी रखी। बाद में जब उन्हें सूचना मिली तो छापा मारा गया। जहां बड़े स्तर पर जुआ चल रहा था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
मकान के ताले तोडकऱ चोरी, कपड़े सहित सामान चुराए
देवली. राष्ट्रीय-राजमार्ग जयपुर स्थित गोपीपुरा गांव में सूने मकान के ताले तोडकऱ चोरी की वारदात करने का रविवार को मामला सामने आया है। मामले में पीडि़त महावीर प्रसाद शर्मा निवासी दौलता मोड़ ने स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि पीडि़त का गोपीपुरा स्थित बीसलपुर परियोजना की पुनर्वास कॉलोनी में क्वार्टर है, जिसमें वह वर्षो से रह रहा है।
read more:बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 16 जनों को न्यायालय ने भेजा जेल

पीडि़त गत 19 सितम्बर से केकड़ी व अजमेर गया हुआ था। वहीं पीछे से मकान सूना था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ताले तोडकऱ मकान में प्रवेश किया। जहां से चोरों ने तीन छोटे बक्से मय कपड़े व बर्तनों के चुरा लिए। वहीं बड़े बक्से में रखे कपड़े सहित घरेलू सामानों पर से हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता पीडि़त के शनिवार रात मकान पर जाने पर लगा। जहां रखे बक्सों के ताले टूटे मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो