scriptस्कूटी, पिकअप व सामान चोरी के आरोप में 5 गिरफ्तार | Police arrested the accused of theft | Patrika News

स्कूटी, पिकअप व सामान चोरी के आरोप में 5 गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Sep 22, 2021 08:01:53 am

Submitted by:

pawan sharma

पुलिस ने स्कूटी और पिकअपर चोरी के मामले में आरोप में 5 जनों को गिरफ्तार किया है।

स्कूटी, पिकअप व सामान चोरी के आरोप में 5 गिरफ्तार

स्कूटी, पिकअप व सामान चोरी के आरोप में 5 गिरफ्तार

निवाई. पुलिस ने स्कूटी और पिकअपर चोरी के मामले में आरोप में 5 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ललित जैन ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया था कि रविवार देररात को घर में खड़ी स्कूटी को चोर ले गए। सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर एएसआइ पन्नालाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सोमवार की रात जनता कॉलोनी में सो रहे दो जनों के पास पहुंचे और पूछताछ की। पूछताछ में हंसराज पुत्र रामफूल गुर्जर निवासी दौताना बरोनी तथा परमेश्वर पुत्र दीनदयाल बाबाजी निवासी जमात निवाई ने राधे विहार कॉलोनी से स्कूटी चोरी की वारदात कबूली। इसके बाद दोनों आरोपियों से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इधर, बरोनी थाना क्षेत्र में पिकअप चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि गत 27 जुलाई को शंकरलाल जाट निवासी रजवास ने बरथल तिराहे पर दुकान के सामने ने चारे से भरी पिकअप को खड़ी कर सो गया था।
थोडी देर बाद उठा तो पिकअप गायब मिली। पुलिस ने 24 घंटे में पीपलू क्षेत्र से पिकअप बरामद कर ली थी। मामले में अजय पुत्र गोवर्धन मीणा निवासी पुनेता बौंली, सुनील पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी गुढ्ढाआनंदपुरा, लालचंद पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बाल अपचारी भी किया निरुद्ध
उनियारा. कस्बे स्थित एक दुकान में गत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। एएसआइ महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बैटरी डायनमो की दुकान में गत 30 अगस्त को चोर 8 पुरानी बैटरियां एवं डायनमो चुरा ले गए थे। इसकी रिपोर्ट मुबारक देशवाली ने दर्ज कराई थी। मामले में आरिफ पुत्र अनीस अहमद देशवाली एवं मोहम्मद आजाद पुत्र इस्माइल तेली निवासी उनियारा ने जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लिया। एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया है। निसं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो