scriptPolice arrived after three hours | तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस | Patrika News

तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस

locationटोंकPublished: Jan 12, 2022 02:40:55 pm

Submitted by:

Vijay Jain

मृतक के परिजन करते रहे इंतजार

तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस


निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव बहड़ में एक ट्रक की टक्कर से 68 वर्षीय किसान की मृत्यु हो गई। परिजनों को पंचनामा के लिए पुलिस का तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह जयकिशन पुत्र रघुनाथ जाट निवासी बहड अपने खेत से बाहर निकलकर घर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान शिवाड़ रोड पर एक ट्रक की टक्कर से गंभीर घायल होकर गिर गए। आसपास मौजूद लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायल के परिजनों व पुलिस को सूचना दी तथा ट्रक को रोक लिया। पुलिस के आते ही ग्रामीणों ने ट्रक उनको सुपुर्द कर दिया तथा परिजन तत्काल निजी वाहन से सीएचसी निवाई लेकर आए, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बरोनी पुलिस को पंचनामे के लिए बार बार फोन करते रहे, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद सीएचसी निवाई पहुंच कर पंचनामा बनाया। तब जाकर मृतक का पोस्टमार्टम हो पाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब दस बजे गंभीर घायल को लेकर निवाई पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों एवं उन्होंने ने पोस्टमार्टम के लिए बरोनी पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद सिरस पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल हनुमान मीणा पहुंचे और पंचनामा बनाकर चिकित्सकों को दिया तब जाकर तीन घंटे बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो पाई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बहड़ में ट्रक की टक्कर से जयकिशन पुत्र रघुनाथ जाट की मृत्यु हो गई है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। (ए.सं.)
दशहरा मैदान में मिला शव
निवाई. शहर के दशहरा मैदान में सोमवार रात करीब आठ बजे संदिग्ध अवस्था में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार दशहरा मैदान में एक व्यक्ति का शव दिखाई देने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी अजय कुमार जाप्ते के साथ दशहरा मैदान पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से की गई और उसके परिजनों को सूचना दी।
थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मृतक रमेश(30) पुत्र बछराम नायक निवासी जरखोदा नैनवां बूंदी आदतन शराबी था। और अधिक शराब पीने तथा तेज सर्दी के चलते उसकी मृत्यु हो गई। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(ए.सं.)
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.