टोंक

पत्रिका की खबरों से चेता प्रशासन, बजरी के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए 24 घंटे पुलिस नाकाबंदी शुरू

नास नदी की उजड़ती कोख को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान के कारण आखिर पुलिस व एसआइटी टीम ने अवैध बजरी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

टोंकMar 03, 2020 / 02:48 pm

pawan sharma

पत्रिका की खबरों से चेता प्रशासन, बजरी के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए 24 घंटे पुलिस नाकाबंदी शुरू

राजमहल. बनास नदी की उजड़ती कोख को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान के कारण आखिर पुलिस व एसआइटी टीम ने अवैध बजरी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लगातार समाचार प्रकाशित होने व पुलिस व प्रशासन बजरी पर रोक के लिए नाकारा साबित होने के कारण अब पुलिस के उच्चाधिकारियों की ओर से राजमहल व दोलता मोड़ आदि जगहों पर जाप्ता तैनात कर नाकाबंदी शुरू कर दी है।
रविवार शाम से शुरू हुई नाकाबंदी को लेकर सोमवार को बजरी परिवहन के साधनों से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दूनी थानाधिकारी बाबू लाल टेपण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजमहल के छत्तरी चौराहे पर स्थित बनास नदी मार्ग पर 12-12 घंटे दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल ड्यूटी करेंगे। इसी प्रकार दोलता मोड़ पर भी नाकाबंदी की गई है। जिससे राजमहल व बोटून्दा आदि क्षेत्र से गुजरने वाले बजरी वाहनों पर रोकथाम लग सकेगी।
बजरी से भरे आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, रैकी करने वाले छह गिरफ्तार
निवाई. पुलिस ने एसआइटी टीम के नेतृत्व में रविवार रात को खण्देवत रोड से बजरी भरकर ले जा रहे आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया हैं। थानाधिकारी नरेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार की रात को एसआइटी टीम के नेतृत्व में गश्त के दौरान बजरी ले जा रहे आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।
पुलिस ने रैकी करने के मामले में चिरंजी पुत्र कैलाश नाथ निवासी कारोला, देवशंकर पुत्र राजाराम कीर निवासी मण्डावर, मुकेश पुत्र हरलाल गुर्जर निवासी मण्डावर, मुरारी पुत्र किशन धोबी निवासी मण्डावर, खुशीराम पुत्र गणेश कीर, हनुमान पुत्र रामराज जाट, मुकेश पुत्र कालूराम जाट पराणा को गिरफ्तार किया है।

Home / Tonk / पत्रिका की खबरों से चेता प्रशासन, बजरी के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए 24 घंटे पुलिस नाकाबंदी शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.