कई दिनों से की जा रही रैकी के बाद कस्बे में तस्करी कर स्मैक लाए जाने की सूचना मिली, इस पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों के साथ नाकाबंदी की। आवां मार्ग की ओर से कार आती दिखाई देने पर घेरा डाल उसको रोक कार में सवार दिनेश, मोहम्मद आशिफ व इन्द्रजीत की तलाशी लेने पर उनके पास पुडिय़ों में सात ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर स्मैक जब्त कर जांच घाड़ थानाप्रभारी को सौंप दी।
निवाई. पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को दर्ज प्रकरण में चार वर्ष से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशों पर चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को परिवादी रामकेश मीणा के खेत में आग लगाने के मामले फरार आरोपी रमेशचंद्र मीणा पुत्र हरिनारायण मीणा निवासी मूथंला की ढाणी मूंडिया निवाई को गिरफ्तार किया गया है।
लूट के आरोपी पकड़ से दूर
गत दिनों सवाईमाधोपुर पुलिया के पास एक युवक के साथ हुई लूट के आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पीडि़त कचहेरी दरवाजा निवासी फरहान खान ने बताया कि गत 26 मार्च को वह सवाईमाधोपुर पुलिया से गुजर रहा था। इस दौरान उसके साथ रजबन निवासी अरबाज व नायब सूरी समेत अन्य ने मारपीट कर दी और 10 हजार रुपए छीन ले गए थे।
गत दिनों सवाईमाधोपुर पुलिया के पास एक युवक के साथ हुई लूट के आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पीडि़त कचहेरी दरवाजा निवासी फरहान खान ने बताया कि गत 26 मार्च को वह सवाईमाधोपुर पुलिया से गुजर रहा था। इस दौरान उसके साथ रजबन निवासी अरबाज व नायब सूरी समेत अन्य ने मारपीट कर दी और 10 हजार रुपए छीन ले गए थे।