script

टोंक के छावनी में अस्तल मार्ग पर एक मकान चल रहा था ये गंदा काम, पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर इन-इन जगहों के21 जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Nov 09, 2018 05:39:27 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

police-gambling-gambling-gambling-by-taking-raids

पुरानी टोंक थाना पुलिस की गिरफ्त में जुआ खेलने के आरोपी।

टोंक. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने गुरुवार रात अस्तल रोड छावनी स्थित एक मकान में जुआ खेल रहे 21 जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 26 हजार 315 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गांधी पार्क निवासी पवन पुत्र रामनिवास खटीक, पवन पुत्र रतनलाल खटीक, राकेश पुत्र बिरधीचंद खटीक, लोकेश पुत्र सत्यनारायण खटीक, संघपुरा निवासी लोकेश पुत्र बुद्धिप्रकाश चावला, नेहनूलाल पुत्र गोपाललाल खटीक, हीराचौक निवासी रामनारायण पुत्र दूलाराम महावर, मियां का चौक निवासी बालमुकुंद पुत्र घनश्याम शर्मा, चन्द्रशेखर पुत्र धन्नालाल शर्मा, अम्बिका कॉलोनी मनोज पुत्र हीरालाल महावर, अन्नपूर्णा डूंगरी निवासी महेन्द्र पुत्र भंवरलाल साहू, गांधी पार्क निवासी राजेन्द्र पुत्र रामसहाय खटीक, पंचकुइया दरवाजा निवासी शमशेर पुत्र बाकर अली, मेहंदवास गेट निवासी सत्यनारायण पुत्र प्रभुलाल महावर, पंचकुइया दरवाजा लोकेश पुत्र रमेश वाल्मीकि, बुद्धिप्रकाश पुत्र श्योजीलाल खटीक, खाराकुआं निवासी शमशेर पुत्र जुबेर अली, मेहंदवास गेट निवासी हेमराज पुत्र गुलाबचंद महावर, संघपुरा निवासी भगवानदास पुत्र घासीराम महावर, छावनी चौराहा अस्तल रोड निवासी राजाराम पुत्र घासीराम गुर्जर, मुकेश पुत्र रामफूल गुर्जर शामिल हैं।
ये सभी अस्लत रोड स्थित मुकेश पुत्र भंवरलाल गुर्जर के मकान में जुआ खेल रहे थे। रात को किसी ने जुआ खेलने की सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के नेतृत्व में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 बाइक तथा ताशपत्ती जब्त की है।

ट्रेंडिंग वीडियो