scriptPHOTO: शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर याद की पुलिस की कुर्बानी, विरांगना का किया सम्मान…देखें तस्वीरें | Patrika News
टोंक

PHOTO: शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर याद की पुलिस की कुर्बानी, विरांगना का किया सम्मान…देखें तस्वीरें

17 Photos
6 years ago
1/17

शहीदों के सम्मान में शस्त्र झुका श्रद्धांजली देते जवान

2/17

शहीदों के सम्मान में शस्त्र झुका श्रद्धांजली देते जवान

3/17

जिले भर में रविवार सुबह पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर जवानों व अधिकारियों ने शहीद स्मृति स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।

4/17

इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने पुलिस, पैरामिलिट्री, अद्र्धसैनिक बल, सीआईएसएफ सहित बलों के 414 शहीदों के नाम पुकारे गए।

5/17

शहीदों के सम्मान में मातमी धुन बजाई गई

6/17

शहीदों के सम्मान में हवाई फायर किए

7/17

बंथली क्षेत्र के भरनी में शहीद के चित्र पर पुष्पाजंली देकर वीरांगना व परिजनों का सम्मान करते घाड़ थानाप्रभारी व पुलिसकर्मी।

8/17

राजमहल में विरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते पुलिस उपाधिक्षक देवली

9/17

शहीदों को नमन करते बल के अधिकारी

10/17

टोंक में रविवार को पुष्पचक्र अर्पित करते पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच।

11/17

शहिद बालूराम के घर उसकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शहिद का मां नोसर देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

12/17

समारोह के बाद पुलिस लाइन मेदान में पौधा रोपण किया गया

13/17

टोडारायसिंह के बनेडिय़ाबुजुर्ग में पुलिस शहिद दिवस पर शहिद बालूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पुलिसकर्मी।

14/17

बनेठा क्षेत्र के गुदलिया गांव में शहिद कास्टेबिल के पिता को माला पहनाकर उनका सम्मान करते बनेठा थानाधिकारी।

15/17

सीआईएसएफ के जवानों की ओर से शहीद के पुत्र को अशोक स्तम्भ भेंट किया गया। इस दौरान पुलिस व सेना के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

16/17

देवली में शहीद दिवस पर सिर झुकाकर शहीदों को नमन करते बल के अधिकारी

17/17

देवली स्थित सीआईएसएफ में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते वरिष्ठ कमाण्डेंट,

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.