scriptPolice revealed the dead body found in Banas river | बनास नदी में मिली लाश का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने की थी देवर की हत्या | Patrika News

बनास नदी में मिली लाश का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने की थी देवर की हत्या

locationटोंकPublished: Oct 29, 2023 08:37:59 am

Submitted by:

pawan sharma

धुवाला ग्राम के समीप बनास नदी में गत 18 अक्टूबर को डिग्गी के युवक की मिली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी धनराज व नौरती देवी माली दोनों ही डिग्गी में आस पड़ोस में रहते है तथा नौरती देवी, धनराज के खेत पर मजदूरी करती है। इसके चलते नौरती देवी व धनराज के मध्य करीब 4-5 माह से प्रेम-प्रसंग होकर अवैध संबंध है।

 

बनास नदी में मिली लाश का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने की थी देवर की हत्या
बनास नदी में मिली लाश का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने की थी देवर की हत्या
देवली. धुवाला ग्राम के समीप बनास नदी में गत 18 अक्टूबर को डिग्गी के युवक की मिली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हनुमाननगर थाना पुलिस ने हत्या मामले में मृतक की भाभी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया की थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि धुवाला स्थित बनास नदी में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.