scriptPolice took action against illegal liquor | 44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार | Patrika News

44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Sep 17, 2023 05:50:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

अभियान के अन्तर्गत 160 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 44 टीमें गठित कर 77 स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 9 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 33 लीटर हथकड शराब जब्त की गई।

 

44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार
44 टीमों ने 77 स्थानों पर दी दबिश, 5530 लीटर वॉश नष्ट कर पांच जनों को किया गिरफ्तार
टोंक. जिले में अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की कार्रवाई की है। पुलिस और आबकारी विभाग की और की गई कार्रवाई का संयुक्त प्रेस नोट जारी कर बताया कि अभियान के अन्तर्गत 160 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 44 टीमें गठित कर 77 स्थानों पर दबिश दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.