script

पुलिस को शिवरात्रि तक का अल्टीमेटम

locationटोंकPublished: Feb 15, 2020 12:01:29 pm

प्रतिमा बरामद की मांग

पुलिस को शिवरात्रि तक का अल्टीमेटम

पुलिस को शिवरात्रि तक का अल्टीमेटम



नगरफोर्ट. कस्बे के समीप मोड्या बालापुरा में गुरुवार देर शाम पुलिस उपाधीक्षक उनियारा दिनेश राजौरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में शिवलिंग चोरी के मामले को लेकर कई पूछताछ की गई। साथ ही 14 फ रवरी को होने वाले धरने प्रदर्शन को पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजौरा के आश्वासन के बाद महाशिवरात्रि पर्व तक स्थगित कर दिया गया। बैठक में ग्रामीणों को पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजौरा ने आश्वासन दिया है कि जल्द शिवलिंग चोरी के मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को महाशिवरात्रि पर्व तक चोरी हुई प्रतिमाओं को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया है।महाशिवरात्रि तक अगर शिवलिंग बरामद नहीं होने पर ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर उनियारा थाना अधिकारी राधा किशन मीणा, नगरफ ोर्ट थाना अधिकारी सलीम खान सहित पुजारी जगदीश जाट, कैलाश जाट, अनीस भारती, तुलसीराम जाट, बजरंग लाल जाट आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।
चोरी गई राशि बरामद की मांग
टोडारायसिंह. गत दो दिन पूर्व कस्बे स्थित शाहपुरा बालाजी मंदिर में दानपात्र का ताला तोडक़र नकदी चोरी करने के मामले में आरोपी व चोरी गई राशि बरामद कराने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत ९ फरवरी की रात को चोरो ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित शाहपुरा बालाजी मंदिर में दानपात्र का ताला तोडक़र उसमें रखी राशि चोरी कर ले गए थे। इस दौरान पुजारी सत्यनारायण दायमा, हनुमान सैनी, गोपाल, राहुल दायमा, सत्यनारायण स्वर्णकार, हंसराज सैनी, ब्रजेश लक्षकार, बाबूलाल सैनी, रामबाबू, राजेश कुमार समेत अन्य कस्बेवासी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो