कब्जेशुदा जमीन पर दे दिए पट्टे, नहीं बन पाए प्रधानमंत्री आवास
टोंकPublished: Sep 08, 2023 08:23:41 pm
राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत प्रशासन ने गत 9 मई 2023 को खसरा संख्या 1287 पर प्रत्येक को 1200 वर्ग फिट भूखंड के पट्टे जारी कर दिए। मगर जारी किए भूखंडों पर पूर्व से ही प्रभावशाली लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। ऐसे में गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन बनाने में अटकलें लग गई।


कब्जेशुदा जमीन पर दे दिए पट्टे, नहीं बन पाए प्रधानमंत्री आवास
राजमहल. ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर गाडिय़ा लुहार परिवारों को भूखंड के निशुल्क पट्टे तो जारी कर दिए। मगर पंचायत की ओर से जारी किए गए भूखंडों में प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण करने से गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में पंचायत प्रशासन व तहसीलदार देवली को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों को पंचायत की ओर से जारी किए गए भूखंडों पर प्रधानमंत्री आवास भी निर्माण महीनों से अटके हुए हैं।