scriptबेशकीमती 93 बीघा भूमि अतिक्रमियों से करवाई मुक्त | Precious 93 bighas of land freed from trespassers | Patrika News

बेशकीमती 93 बीघा भूमि अतिक्रमियों से करवाई मुक्त

locationटोंकPublished: Oct 22, 2021 06:25:36 pm

Submitted by:

Vijay

उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर हुई कार्रवाई

बेशकीमती 93 बीघा भूमि अतिक्रमियों से करवाई मुक्त

बेशकीमती 93 बीघा भूमि अतिक्रमियों से करवाई मुक्त



निवाई. उपखण्ड लुनेरा गांव में शुक्रवार को सरकारी बेशकीमती 93 बीघा भूमि से तहसीलदार प्रांजल कंवर के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई गई। तहसीलदार प्राजंल कंवर ने बताया कि गांव लुणेरा में बीसलपुर परियोजना विस्थापितों के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। कुछ दिनों पूर्व बेशकीमती सरकारी भूमि में अतिक्रमण की शिकायत मिली, जिस पर एक राजस्व टीम गठित की गई। राजस्व टीम ने सरकारी भूमि का मौके पर जाकर सीमाज्ञान किया। सीमाज्ञान के दौरान सरकारी भूमि में अतिकर्मियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। तहसीलदार प्रांजल ने बताया कि चारागाह भूमि किए गए अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर निर्देश मांगे गए। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों पर अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम प्रमुख दत्तवास नायब तहसीलदार नेहा चौधरी, भूअभिलेख निरीक्षक रामगोपाल जांगिड़, हल्का पटवारी मदनलाल नोगिया, दत्तवास पटवारी दिनेश चौधरी, रामजीलाल चौधरी, सत्यनारायण चौधरी गांव लुणेरा पहुंचे। जहां गांव लुणेरा में 93.12 बीघा भूमि में राजस्व टीम ने सरकारी भूमि में चिह्नित अतिक्रमण स्थल पर जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने शुरू किया, तो कुछ अतिक्रमियों ने राजस्व टीम को विरोध किया। जेसीबी से अतिक्रमणकारियों से 93 बीघा सरकारी भूमि को खाली करवा ली गई। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि में रेवड़ पुत्र पांचू गुर्जर, सुखदेव पुत्र श्रीनारायण गुर्जर, बसराम पुत्र पांचू गुर्जर, जन्सी पुत्र राजाराम गुर्जर, राधाकिशन पुत्र देवनारायण गुर्जर, रामभजन पुत्र हरनाथ गुर्जर, द्वारका प्रसाद पुत्र गजानंद गुर्जर, छोटू पुत्र कल्याण गुर्जर, दयाराम पुत्र रामचरण गुर्जर ने बेशकीमती सरकारी आरक्षित भूमि में अतिक्रमण कर कृषि कार्य कर रहे थे, जिसे राजस्व टीम ने मुक्त करवा लिया और अतिक्रमणकारियों से बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो