scriptइस शहर में चल रही अवैध शराब की भट्टियां का काला धंधा | making of liquor | Patrika News

इस शहर में चल रही अवैध शराब की भट्टियां का काला धंधा

locationटोंकPublished: Nov 09, 2016 01:05:00 pm

Submitted by:

लता

जिले में वैसे तो आबकारी विभाग, पुलिस की समय-समय पर होने वाली कार्रवाई तथा नवजीवन योजना के चलते अवैध शराब बनाने व बेचने के मामलों में कमी लाने का प्रयास किया है, लेकिन इस पर पूर्णतया रोक अभी भी नहीं लग पाई है।

making of liquor

making of liquor

श्रीगंगानगर

जिले में वैसे तो आबकारी विभाग, पुलिस की समय-समय पर होने वाली कार्रवाई तथा नवजीवन योजना के चलते अवैध शराब बनाने व बेचने के मामलों में कमी लाने का प्रयास किया है, लेकिन इस पर पूर्णतया रोक अभी भी नहीं लग पाई है। इन तमाम प्रयासों के बाद भी सीमावर्ती इलाके में एलएनपी नहर के किनारे सहित अन्य जगह आज भी अवैध शराब की भट्टियां धधक रही है। हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र इलाके में बह रही एलएनपी नहर के चक पांच सौ एलएनपी के पास खाटां, कोठीपक्का, खाटलबाना सहित अन्य स्थानों पर नहर की पटरी पर अवैध शराब तैयार करने के बर्तन व दबाया गया मिश्रण आदि आसानी से मिल जाएगा।
अवैध शराब रोकने को खुले हैं सात थाने

जिले में अवैध शराब तस्करी व हथकढ़ शराब पर रोकथाम के लिए जिले में अनूपगढ़, पदमपुर, रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर शहर, ग्रामीण, श्रीकरणपुर व सूरतगढ़ में आबकारी विभाग के थाने खुले हुए हैं। इसके बाद भी कई स्थानों पर अवैध शराब निकासी नहीं रुक पा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो