script

टोंक में अन्तर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर सम्भागीय आयुक्त मीणा ने स्मार्ट पुलिस बनकर प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूरा करने की कही बात

locationटोंकPublished: May 20, 2018 09:22:18 am

Submitted by:

pawan sharma

प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
 

Sports competition

अन्तर जिला (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता

-अन्तर जिला (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता

टोंक. अन्तर जिला (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुलिस ड्यूटी मीट दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त हनुमानसहाय मीणा थे। अध्यक्षता अजमेर रैंज पुलिस आईजी मालिनी अग्रवाल ने की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि जीवन में अनुशासन व स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है। उन्होंने स्मार्ट पुलिस बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रही आईजी मालिनी अग्रवाल ने कहा कि हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि अनुशासित जीवन जरूरी है।
इस मौके पर अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, एसडीओ पिंकी मीणा, एसएचओ छीतरसिंह, छोटेलाल मीणा, दुर्गाशंकर शर्मा, खेल प्रभारी शिवनारायण शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी आदि मौजूद थे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
हैण्डबॉल महिला में प्रथम टोंक, उपविजेता अजमेर, पुरुष में अव्वल टोंक, उपविजेता अजमेर, कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम नागौर, द्वितीय भीलवाड़ा, पुरुष वर्ग में प्रथम टोंक, द्वितीय अजमेर, बॉस्केटबॉल में प्रथम भीलवाड़ा, द्वितीय नागौर, वालीबॉल में प्रथम भीलवाड़ा, द्वितीय नागौर, हॉकी में प्रथम टोंक, द्वितीय अजमेर, फुटबॉल में प्रथम टोंक, द्वितीय भीलवाड़ा, शुटिंग राईफल में प्रथम भीलवाड़ा, द्वितीय टोंक, शूटिंग पिस्टल रिवाल्वर में प्रथम अजमेर, द्वितीय भीलवाड़ा, शूटिंग कार्बाइन में प्रथम अजमेर, द्वितीय टोंक, एथलेटिक्स महिला में प्रथम टोंक, द्वितीय जिला पीटीएस किशनगढ़, एथलेटिक्स पुरुष में प्रथम टोंक, द्वितीय जिला पीटीएस किशनगढ़ व जनरल चैम्पियनशिप में प्रथम टोंक, द्वितीय भीलवाड़ा, सौ मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम सुनिल टोंक, द्वितीय हनुमान टोंक, महिला वर्ग में प्रथम श्रवणी पीटीएस किशनगढ़ व द्वितीय मधु टोंक रही।
टे्रकिंग का लिया प्रशिक्षण
देवली. हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा की ओर से देवकन्या प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे शिविर के पांचवें दिन छात्राध्यापिकाओं ने हाइकिंग व टे्रकिंग का प्रशिक्षण लिया। शिविर संचालक शांता वैष्णव ने बताया कि इस दौरान बीसलदेव महादेव क्षेत्र के पहाड़ों में ट्रेकिंग का अनुमान लगाकर विभिन्न वनस्पतियों के बारे में फ्लोक लीडर ने अपनी लॉग बुक बनाई।
उन्होंने बीसलपुर बांध, हाडी रानी कुण्ड व टोडारायसिंह की हवेलियों पर कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता अभियान व दहेज प्रथा को लेकर नुक्कड़ कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया। शिविर में प्राचार्य पीसी. ठागरिया, गजेन्द्र वैष्णव, लालाराम, मैना, हीना नाज आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो