जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर बढ़ाया हौंसला
टोंकPublished: Sep 22, 2022 03:48:46 pm
राजकीय किशोर गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले में संचालित बाल गृहों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों ने भाग लिया।


जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर बढ़ाया हौंसला
टोंक. राजकीय किशोर गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले में संचालित बाल गृहों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों ने भाग लिया। प्रतिभागी बालकों को उनकी आयु अनुसार तीन अलग-अलग समूह बनाकर चित्रकला, निबन्ध लेखन, कविता व गायन तथा श्लोगन व नारा लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। चित्रकला में शिक्षा, पर्यावरण, बाल-विवाह व बाल श्रम पर चित्रकारी कराई गई।