समस्याओं का किया जाए समाधान
कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश आह्वान पर बुधवार को प्रदेश महामंत्री प्रहलाद चौधरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

समस्याओं का किया जाए समाधान
कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश आह्वान पर बुधवार को प्रदेश महामंत्री प्रहलाद चौधरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें सत्याग्रह आंदोलन एवं ग्राम पंचायतों में कम्प्युटर ऑपरेटर मय मशीन के उपलब्ध करवाने की मांग की गई। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि गत 30 जनवरी से ग्राम विकास संघ अपनी सात सूत्रीय मांग पत्र की पूर्ति के लिए सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं।
अब 17 मार्च को प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा विधानसभा पर महारैली व प्रदेश स्तरीय सत्याग्रह महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सभी कार्य ऑनलाइन सम्पादित होते हैं।
इसलिए शासन सचिव एवं ग्रामीण विकास आयुक्त पीसी किशन द्वारा राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम्प्युटर ऑपरेटर मय मशीन उपलब्ध कराने के लिए गत 15 फरवरी द्वारा जिला कलक्टर को निर्देशित किया है, लेकिन आज तक इसके संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री शंकरलाल माली, शिवबालक शर्मा, मंगलराम मीणा, महेश विजयवर्गीय, चौथमल चन्देल, विष्णुदत्त शर्मा, सत्यनारायण पारीक, बलवीर सिंह, विनोद जैन, मोहम्मद नूर आदि शामिल थे।
फागोत्सव की मची धूम
टोंक. इन दिनों जिले में फागोत्सव की धूम मची हुई है। शहर के अन्नपूर्णा डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में बुधवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।
होली से संबंधित फागोत्सव में गीत गाकर प्रस्तुतियां दी। पुजारी दीपक पुरी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मंदिर की ओर से किया गया, जिसमें धनराज साहू, भगवान भंडारी, प्रदीप पवार, चतुरदास राका, विनोद जैन आदि लोगों ने फागोत्सव के गीतों पर नृत्य किया।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज