शोभायात्रा में गूंजे अग्रसेन के जयकारें, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
टोंकPublished: Oct 15, 2023 07:15:49 pm
अग्रवाल समाज की और से रविवार को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्राओं सहित कई विभिन्न आयोजन किए गए।


शोभायात्रा में गूंजे अग्रसेन के जयकारें, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
टोंक. अग्रवाल समाज की और से रविवार को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्राओं सहित कई विभिन्न आयोजन किए गए। टोंक मुख्यालय पर सुबह नो बजे श्री अग्रवाल समाज समिति की और से अग्रवाल धर्मशाला में झण्डारोहण कर श्री अग्रसेन सर्कल पर माल्यापर्ण व री अग्रसेन महाराज का पूजन आदि के कार्यक्रम हुए।