इसी दौरान सुभाष कॉलोनी के पीछे रहने वाले लोगों ने जेसीबी मशीन के आगे आकर काम रुकवा दिया। इस दौरान गलोल देवी, मनोहर देवी, नंदू देवी, टिक्की देवी, आशा, गीता, कमला, मनीषा, नारंगी राधा, छोटा, सीता, प्रेम देवी, मनभर, दिनेश, मोहित, शंकर, हनुमान, सत्यनारायण सहित कॉलोनी के कई लोग एकत्रित हो गए।
और जलदाय विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को मिट्टी दबा रही जेसीबी के आगे आकर काम रुकवा दिया, जिसके जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस और तहसीलदार प्रांजल कंवर, नायब तहसीलदार रामजीलाल मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नितिन जैन, एएसआई मोहनलाल सहित महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंच गए।
महिलाओं ने तहसीलदार से कहा कि सुभाष कॉलोनी में पीछे की ओर पाइपलाइन बिछाने और बीसलपुर योजना से जोडऩे के बाद ही डाली गई पाइपलाइन को दबाने दिया जाएगा। महिलाओं ने यह भी बताया कि पीने का पानी तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है।
तहसीलदार ने एईएन से कॉलोनी के पीछे भी पाइपलाइन बिछाने के बारे पूरी जानकारी ली। इसके बाद प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तहसीलदार ने एक दिन में पाइपलाइन बिछवाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाएं जेसीबी के आगे हटी और पाइपलाइन को मिट्टी दबा दिया गया।
इसके बाद कॉलोनी के लोग राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचे और जहां जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा को सुभाष कॉलोनी में पाइपलाइन बिछाकर बीसलपुर पेयजल योजना से जोडऩे की मांग की। जिस पर एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया जिसके बाद सभी अपने घरों को लौट गए।