कंटेनर से भिड़ी लोक परिवहन की बस, छह यात्री हुए घायल
टोंकPublished: Oct 17, 2023 07:54:39 pm
जयपुर से कोटा जा रही लोक परिवहन की बस-कंटेनर भिड़ंत में छह यात्री घायल हो गए। बस-कंटेनर भिड़त से बस में कोहराम मच गया और बस में सवार यात्री चिखने व चिल्लाने लगे।


कंटेनर से भिड़ी लोक परिवहन की बस, छह यात्री हुए घायल
निवाई. जयपुर से कोटा जा रही लोक परिवहन की बस-कंटेनर भिड़ंत में छह यात्री घायल हो गए। बस-कंटेनर भिड़त से बस में कोहराम मच गया और बस में सवार यात्री चिखने व चिल्लाने लगे। यात्रियों की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को हाइवे एम्बुलेंस में बैठाकर प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची।