टोंक

खेत में आया अजगर, मजदूरों में मचा हड़कम्प

खेत में आया अजगर, मजदूरों में मचा हड़कम्प

टोंकOct 22, 2021 / 06:36 pm

Vijay

खेत में आया अजगर, मजदूरों में मचा हड़कम्प


राजमहल. बोटून्दा गांव के करीब एक खेत में शुक्रवार को अचानक अजगर दिखाई देने से खेत में ज्वार की फसल काट रहे मजदूरों में हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना वन विभाग नाका टोडारायसिंह के वन कार्मिकों को दी गई, जिन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर बीसलपुर बांध के करीब वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
टोडारायसिंह वन नाके के वन रक्षक अमर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर बीसलपुर बांध की बायीं मुख्य नहर के बोटून्दा- बनेडिय़ा माइनर के करीब एक खेत में लगभग सात से आठ फिट लम्बा अजगर दिखाई देने से आस-पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल बन गया, जिसकी सूचना मिलनें पर वन रक्षक अमर सिंह, मुकेश जाट, रामकुवार गुर्जर सहित ग्रामीण जगदीश शर्मा,राजेश गुर्जर, ओमप्रकाश, तेजमल, मुकेश शर्मा, बद्री लाल आदि के सहयोग से अजगर को पकडऱ बीसलपुर बांध के करीब वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.