scriptशादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया | Quarantined 30 going to the wedding | Patrika News
टोंक

शादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया

उनियारा. उपखंड प्रशासन ने गुरुवार को दो टैम्पो में ठसाठस भर कर जा रहे बच्चों सहित 30 महिला-पुरुषों को कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में क्वारंटीन कर दिया।

टोंकMay 06, 2021 / 08:39 pm

jalaluddin khan

शादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया

शादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया

शादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया
उनियारा. उपखंड प्रशासन ने गुरुवार को दो टैम्पो में ठसाठस भर कर जा रहे बच्चों सहित 30 महिला-पुरुषों को कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में क्वारंटीन कर दिया।
गुरुवार को टोंक सवाईमाधोपुर हाइवे पर कनिष्ठ लिपिक सीताराम की अगुवाई में नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक रामकिशोर बैरवा एवं अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे।


इसी बीच ठसाठस सवारियों से भरे दो ओटो टैम्पो आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा करने पर नहीं रुके और तेज भगाने लगे। इस पर जीप से पीछा कर उन्हें रोका तो बच्चों सहित 30 महिला पुरुष बैठे मिल।
इस पर सभी को पकड़ कर देवनारायण छात्रावास में क्वारंटीन कर दिया। कार्यवाहक तहसीलदार रवि मीणा ने बताया कि क्वारंटीन किए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उक्त लोग क्षेत्र के रसूलपुरा से ककोड़ के पास झालरा में शादी समारोह में पहरावणी लेकर जा रहे थे।(नि.सं.)

बनेठा. नायब तहसीलदार बनेठा रामकिशोर मीणा ने बनेठा में सोशल डिस्टेंसिंग के सात चालान काट सात सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। बनेठा थानाधिकारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र मे बेवजह घूम रहे सात व्यक्तियों को क्वारंटीन सेंटर अलीगढ़ भिजवाया गया है। वहीं दस मोटर साइकिलें जब्त की गई है।

टोडारायसिंह. शहर में बिना कारण घूमते 9 व्यक्तियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। थानाप्रभारी अमर सिंह ने बताया कि बिना कारण घूमने पर 9 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर कस्तुरबा आवासीय विद्यालय स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया।
जहां जमानती मुचलके तथा भविष्य में बिना कारण नहीं घूमने का शपथ पत्र पेश करने पर गुरुवार को सभी को घर भेज दिया गया।


मालपुरा. रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के तहत गुरुवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह के घूमते पाए जाने पर मालपुरा व डिग्गी थाना क्षेत्र में 8 लोगो को क्वांरटीन सेन्टर भेजा गया।
थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि कफ्र्यू के दौरान बेवजह घुमते पाए जाने पर मालपुरा में 5 व डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने 3 लोगों को डिग्गी से क्वांरटीन सेन्टर पर भेजा गया है।

Home / Tonk / शादी में जा रहे 30 को क्वारंटीन किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो