दिनभर रुक-रुककर चली बरसात, रबी फसल की बुवाई को खेत हुए तैयार
टोंकPublished: Sep 16, 2023 09:17:00 pm
जिलेभर में हुई अच्छी बरसात होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रही। इस बारिश से फसलों में फायदा होगा। शुक्रवार शाम को भी तेज हवाओं के साथ बरसात हुई थी। लगातार हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे।


दिनभर रुक-रुककर चली बरसात, रबी फसल की बुवाई को खेत हुए तैयार
टोंक. जिलेभर में शनिवार को हुई अच्छी बरसात होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रही। इस बारिश से फसलों में फायदा होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। जो दोपहर बाद तक कभी तेज तो कभी धीमी गति से चलता रहा।