50 हजार से अधिक राशि जब्ती करने पर मिलेगी रसीद, अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ होगी एफआईआर
टोंकPublished: Oct 29, 2023 06:25:02 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एसएसटी टीमें स्थायी चेक पोस्ट पर रहकर आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी करें। अवैध नगदी, शराब, ड्रग्स, हथियार मिलने पर उसकी सीज की कार्यवाही करने की वीडियोग्राफी की जाए।


50 हजार से अधिक राशि जब्ती करने पर मिलेगी रसीद, अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ होगी एफआईआर
टोंक. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में धन एवं मादक पदार्थों के गैर कानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ चार विधानसभा क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाएं जाने को लेकर गठित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी ने समीक्षा बैठक ली।