script#Hariyalo Rajasthan@ बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पौधों का होना जरूरी, विभिन्न किस्मों के 501 पौधे लगाए | Rajasthan patrika Hariyalo Rajasthan Campaign 2018 | Patrika News

#Hariyalo Rajasthan@ बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पौधों का होना जरूरी, विभिन्न किस्मों के 501 पौधे लगाए

locationटोंकPublished: Jul 24, 2018 06:30:14 pm

Submitted by:

pawan sharma

हरियाली के बाद भूमि भी सुंदर नजर आती है। वहीं पेड़-पौधे जीवन के बहुत जरूरी है।
 

Planting plant

टोंक के अरनियामाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी।

टोंक. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनियामाल की ओर से सोमवार को पौधा रोपण किया गया। इसमें विभिन्न किस्मों के 101 पौधे लगाए गए। इस दौरान संस्था प्रधान धर्मराज चोपदार ने कहा कि हरियाली के बगैर जीवन नहीं है। बिन पेड़-पौधों के तो बरसात भी नहीं होती है।
वहीं हरियाली नहीं होने से भूमि सुंदर नहीं होती। हरियाली के बाद भूमि भी सुंदर नजर आती है। वहीं पेड़-पौधे जीवन के बहुत जरूरी है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पौधों का होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण प्रभारी अरविंद सिंह सोलंकी की देखरेख में पौधे लगाए गए।
इस दौरान शिक्षक राजेन्द्र विजय, प्रहलाद माली, दिलीप महावर, सिम्पल जैन, ऊषा मीणा, संदीप भटनागर, ममता मिश्रा, शंकरलाल शर्मा, सोहनलाल, हेमलता शर्मा, रक्षा नामा, रामसहाय मीणा, दामोदर शर्मा आदि ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाए।
संस्था प्रधान ने विद्यार्थियों को वृक्ष मित्र के रूप में नियुक्त भी किया। उनको पौधों की सार-सम्भाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने नीम, शीशम, अशोक, जामून, अमरूद, गुलमोहर, बिल, मीठा नीम, करंज आदि पौधे लगाए।
400 पौधे लगाए, सार-सम्भाल का लिया संकल्प
दतोब (टोडारायसिंह.) राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत दतोब समेत अन्य विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के तहत राउमावि दतोब में कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ संरक्षण के मालपुरा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुबारक अली ने नीम का पौधा लगाकर शुरुआत की।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दतोब, राजकीय प्राथमिक बालिका विद्यालय दतोब, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादू का खेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संवारिया समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गुडहल, गुलमोहर, बरगद, नीम, कनेर, शीशम, गुलाब, सरस समेत अन्य प्रजाति के छायादार व फूलदार करीब 400 पौधे लगाए गए।
इस दौरान प्रधानाचार्य सुनीता धाकड़, रामगोपाल पोषक, प्रधानाचार्य चेतन सिंह, गोवर्धन लाल, अध्यापक पीरू खां पिनारा, कबड्डी प्लेयर मंजीत सांडीवाल, महबूब, नजरूद्दीन आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो